TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 में प्रतियोगियों का समर्थन करने ये सेलिब्रिटी आएंगे घर के अंदर, देंगे मीडिया को जवाब
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में एक बार फिर होगा मीडिया राउंड प्रतियोगियों के सेलिब्रिटी दोस्त देंगे सवालो के जवाब
Bigg Boss 18:बिग बॉस 18 में ये हफ्ता काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि बिग बॉस सीजन 18 का विजेता मिल जाएगा। तो वही घर में मौजूद प्रतियोगियों के लिए हर दिन काफी स्पेशल है. हाल ही में बिग बॉस 18 में मीडिया राउंड का आयोजन किया गया. जिसमें मीडिया ने बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) के प्रतियोगियों से सवाल पूछा। तो वही कुछ प्रतियोगी ऐसे भी थे जिन्होनें बाद में मीडिया पर उंगली उठाया जिसमें से विवियन, अविनाश मिश्रा शामिल थे। अब एक बार फिर बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में मीडिया राउंड का आयोजन किया जाएगा.लेकिन एस बार प्रतियोगियों से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
बिग बॉस 18 में मीडिया राउंड का होगा आयोजन (Bigg Boss 18 Media Round)-
बिग बॉस 18 में मीडिया राउंड का एक बार फिर से आयोजन किया जाएगा। इस बार Bigg Boss 18 के मेकर्स ने मीडिया को सवाल पूछने के लिए बुलाया है, लेकिन वह सवाल कंटेस्टेंट्स से नहीं बल्कि उनके सेलिब्रिटी समर्थकों से पूछेंगे। कंटेस्टेंट्स के सेलिब्रिटी समर्थक कल मीडिया के साथ घर में प्रवेश करेंगे।
जिसमे कुछ प्रतियोगी ऐसे हैं जिनको सपोर्ट करने आने वाले प्रतियोगी पहले ही बिग बॉस का हिस्सा हैं रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ईशा सिंह को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त और बिग बॉस प्रतियोगी शालीन भनोट आने वाले हैं. रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव सपोर्ट करने आएंगे।
करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए काम्या पंजाबी आ सकती है। तो वही विवियन डीसेना को सपोर्ट करने के लिए रूबीना दिलैक आई हैं. अविनाश मिश्रा और Chum Darang के लिए कौन आएगा अभी कन्फर्म नहीं है. सभी सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के सामने नहीं मौजुद रहेंगे।
तो वही बाद में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फाइनलिस्ट प्रतियोगी की यात्रा दिखाई जाएगी. जैसे की हर साल दिखाई जाती है.जिसने सबसे पहले अविनाश मिश्रा की यात्रा दिखाई गई है.