×

Bigg Boss 18 Top 2 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, दर्शकों को लगा बड़ा झटका, मेकर्स ने पलट दी पूरी बाजी

Bigg Boss 18 Top 2: बिग बॉस 18 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अगला एविक्शन रजत दलाल (Rajat Dalal Evicted) का हुआ है।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Jan 2025 9:50 PM IST (Updated on: 19 Jan 2025 10:05 PM IST)
Bigg Boss 18 Top 2
X

Bigg Boss 18 Top 2

Bigg Boss 18 Top 2: बिग बॉस 18 में एक और शॉकिंग Eviction हो गया है, जी हां! दर्शकों को जिसकी उम्मीद नहीं थी, ऐसा Eviction बिग बॉस के घर में हुआ। जैसा कि बिग बॉस 18 के टॉप 3 में रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा पहुंचे थे, वहीं अब बिग बॉस 18 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अगला एविक्शन रजत दलाल (Rajat Dalal Evicted) का हुआ है। रजत दलाल बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के रेस से बाहर हो गए हैं।

रजत दलाल हुए बाहर (Rajat Dalal Evicted From Bigg Boss)

बिग बॉस के घर से एक मजबूत खिलाड़ी को बाहर कर मेकर्स ने लास्ट मूमेंट पर बिग बॉस 18 का पूरा गेम बदल दिया। जी हां! रजत दलाल बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गए हैं, बहुत से दर्शकों की उम्मीद थी कि रजत दलाल टॉप 2 में जरूर पहुंचेंगे, लेकिन वे टॉप 2 में पहुंचने से चूक गए, जिसकी वजह से उनके फैन को बड़ा झटका लगा है। एल्विश यादव रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन फिर भी रजत टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाए।


कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर (Bigg Boss 18 Winner)

रजत दलाल के बाहर होते ही अब बिग बॉस के टॉप 2 में विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा अपनी जगह बना लिए हैं। यानी कि अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। विवियन डिसेना और रजत दलाल में कौन बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा, यह ऐलान सलमान खान कुछ ही देर में करने वाले हैं। जी हां! कुछ ही देर में पता चल जायेगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन अपने साथ घर लेकर जाएगा। वोटिंग ट्रेंड देखें तो विवियन डिसेना के बिग बॉस 18 का विनर बनने का काफी ज्यादा चांसेज है, क्योंकि उन्हें मुनव्वर फारूखी और Mc स्टेन जैसी हस्तियों से सपोर्ट मिल रहा है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story