×

Bigg Boss 18 Ki Trophy: ऐसी दिखती है बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, फर्स्ट लुक आया सामने

Bigg Boss 18 Trophy First Look: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, आइए आपको दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 14 Jan 2025 10:47 AM IST
Bigg Boss 18 Trophy First Look
X

Bigg Boss 18 Trophy First Look

Bigg Boss 18 Trophy First Look: बिग बॉस 18 के फिनाले का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है, जिसके बाद दर्शकों को पता चल जायेगा कि बिग बॉस के इस सीजन का विनर कौन होगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर कयासबाजी का सिलसिला तेज हो गया है कि कौन बिग बॉस 18 का विनर बनेगा। विनर की चर्चाओं के बीच बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, आइए आपको दिखाते हैं।

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी (Bigg Boss 18 Trophy First Look)

बिग बॉस 18 पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरू हुआ था, शुरुआत से ही यह दर्शकों को खुद से बांध लिया था, वहीं अब तीन महीने बाद बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले होगा, मेकर्स द्वारा ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, फिनाले के एक हफ्ते पहले ही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की झलक भी सामने आ गई है। जी हां! मेकर्स द्वारा बिग बॉस 18 की ट्रॉफी से पर्दा उठा दिया गया है। ट्रॉफी की बात करें तो ट्रॉफी गोल्डन कलर की है, जिसमें बिग बॉस का BB लिखा हुआ है। साथ ही नीचे ट्रॉफी में बिग बॉस की आंख बनी हुई है और लिखा है विनर बिग बॉस 18, चमचमाती ट्रॉफी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

बिग बॉस 18 का प्राइज मनी (Bigg Boss 18 Prize Money)

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी सामने आ गई है, वहीं प्राइज मनी का भी खुलासा हो चुका है। जी हां! सुनने में आया है कि चमचमाती ट्रॉफी के साथ बिग बॉस 18 के विनर को 50 लाख प्राइज मनी और एक कार इनाम के तौर पर दिया जाएगा। वहीं यदि ये बताए कि बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा तो दरअसल विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल में से कोई एक बिग बॉस 18 का विनर बन सकता है, क्योंकि वोटिंग ट्रेंड के आंकड़े तो यही कहते हैं, वहीं चुम दरांग इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एविक्ट हो जाएंगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story