TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 में टाइम गॉड का ताज सजा इस कंटेस्टेंट के सर मिली स्पेशल पॉवर
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में रजत दलाल के सर के कौन छिनेगा टाइम गॉड का ताज जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
Bigg Boss 18 Time God This Week
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फिर से नए टाइम गॉड बनने के लिए टॉस्क का आयोजन किया गया है। पिछले हफ्ते घर में टाइम गॉड बनने के लिए गर्ल एंड बॉयस हॉस्टल का आयोजन किया गाय। जिसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर को दावेदार बनाया गया। जिसके दौरान दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा के बीच हाथापाई भी होते हुए देखी गई थी। तो वहीं इन सबके बाद रजत दलाल के हाथों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Time God) का ताज सजा अब जाकर एक बार फिर से बिग बॉस 18 में रजत दलाल की टाइम गॉड की अवधि पूरी होने के बाद टॉस्क का आयोजन किया गया है।
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कौन बनेगा टाइम गॉड (Bigg Boss 18 Time God)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड बनने के लिए जिन शो के कंटेस्टेंट को एक ऐसे टॉस्क में जीतना होगा जिसका आयोजन लगभग बिग बॉस के हर एक सीजन में होता है। जिसमें कंटेस्टेंट के पेशेंस लेवल को चेक किया जाता है। जो कंटेस्टेंट टॉस्क परफॉर्म कर रहे होते हैं उनको दूसरे कंटेस्टेंट इस लेवल तक परेशान करते है कि वो हार मान जाए और टॉस्क को बीच में ही छोड़ दे।
तो वहीं इस हफ्ते टाइम गॉड बनने की रेस में अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह राठी, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दावेदार के रूप में सामने आए हैं। जिनकी जगह लेने के लिए घर में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट पूरी कोशिश कर रहे हैं। जिसके लिए लाल मिर्ची वैक्स स्ट्रीप कंटेस्टेंट के पर्सनल समान सबका प्रयोग किया जा रहा है। तो वहीं इस दौरान करणवीर मेहरा को विवियन डीसेना ने टास्क से बाहर कर दिया है। और ये चौथी बार होता है जब Karan Veer Mehra टाइम गॉड की रेस से बाहर हो गए । Vivian Dsena की जगह Alice Kaushik फिर उनकी जगह ईशा सिंह ने कमान संभाल ली है। तो वहीं उसके बाद Avinash Mishra भी टाइम गॉड की रेस से बाहर हो गए,। जिसके बाद से दिग्विजय राठी और तजिंदर पॉल सिंह बग्गा के बीच टक्कर देखी गई है। और Bigg Boss 18 के नए टाइम गॉड बन गए Digvijay Rathee जिनको इस हफ्ते एक स्पेशल पॉवर दी गई है जिसके अनुसार वो टाइमलाइन में पीछे जाकर कशिश कपूर को सेव कर सकते हैं।