×

Bigg Boss 18: ईशा ने प्लान किया अविनाश के लिए बर्थडे सरप्राइज़, चाहत पांडे ने फेरा पानी

Bigg Boss 18 Update : अविनाश मिश्रा को सरप्राइज़ देने के लिए पूरे घरवाले प्लानिंग बनते हैं, लेकिन एक सदस्य सभी घरवालों की प्लानिंग पर पानी फेर देता है।

Shivani Tiwari
Published on: 10 Dec 2024 7:57 PM IST
Bigg Boss 18 Update
X

Bigg Boss 18 Update 

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इस वीक बहुत कुछ ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जी हां! जहां घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हो चुका है, वहीं अब टाइम गॉड का टास्क चल रहा है। बिग बॉस के घर में इन दिनों फुल धमाका हो रहा है, वहीं अब आने वाले एपिसोड में और भी जबरदस्त मनोरंजन का तड़का लगने वाला है, दरअसल अविनाश मिश्रा का जन्मदिन है, अविनाश मिश्रा को सरप्राइज़ देने के लिए पूरे घरवाले प्लानिंग बनते हैं, लेकिन एक सदस्य सभी घरवालों की प्लानिंग पर पानी फेर देता है।

चाहत पांडे ने ईशा की मेहनत पर फेरा पानी

बिग बॉस के घर में इतने महीनों से रहते हुए जहां कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है तो वहीं कुछ कट्टर दुश्मन भी बन गए हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामन आया है, जिसमें बड़ी ही मजेदार चीज देखने को मिल रही है। प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अविनाश मिश्रा का जन्मदिन है, वहीं सभी घरवाले प्लानिंग करते हैं कि वे सब एकसाथ अविनाश मिश्रा को बर्थडे विश करेंगे, सभी ऐसे दिखाते हैं कि उन्हें अविनाश का बर्थडे याद ही नहीं, लेकिन वहीं चाहत पांडे पहले ही जाकर अविनाश मिश्रा को बर्थडे विश कर देती हैं और घरवालों की सारी प्लानिंग भी अविनाश को बता देती हैं। यहां देखें प्रोमो -

इस बार नॉमिनेटेड हैं 6 खिलाड़ी

बता दें कि पिछले दो हफ्तों से बिग बॉस के घर से कोई भी सदस्य बाहर नहीं हुआ है, मतलब की घर में एविक्शन नहीं हुआ है, लेकिन इस बार सुनने में आ रहा है कि घर में डबल एविक्शन हो सकता है। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 खिलाड़ी नॉमिनेटेड हैं, जिनके नाम हैं विवियन डिसेना, तजिंदर बग्गा, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह राठी और एडिन रोज। अब देखना होगा कि इसमें से कौन घर से इस हफ्ते बाहर होता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story