TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 इस हफ्ते टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट मिली स्पेशल पॉवर
Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स में भगवान बनने की रेस मैं ये प्रतियोगी सबसे आगे,रजत दलाल तीसरी बार दावेदार
Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 इस हफ्ते घर का महौल काफी ज्यादा चौकाने वाला रहा है। क्योंकि नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान जिस अविनाश मिश्रा को विवियन डीसेना अपना सगा समझ रहे थे। उसी अविनाश मिश्रा ने उन्हें धोखा देते हुए इस वीक घर से एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। और कहा कि वो हर दिन करणवीर और विवियन सुनकर थक चुके हैं। उन्हें तीसरा आदमी नहीं बनना है, वो चीज को खत्म करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने नॉमिनेशन के दौरान विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम लिया। तो वहीं नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद अब घर में टाइम गॉड के ताज के लिए जंग छिड़ चुकी है।
बिग बॉस 18 इस हफ्ते टाइम गॉड बना कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Time God Contestants This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नॉमिनेशन टॉस्क के खत्म होते ही घर का अगला टाइम गॉड बनने के लिए टॉस्क का आयोजन किया गया। पिछले हफ्ते Rajajt Dalal टाइम गॉड बने थे। जिनको नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान स्पेशल पॉवर दी गई थी। कि वो घर में मौजूद किसी भी एक कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं। तो वहीं इस वीक रजत दलाल की टाइम गॉड बनने की अवधि समाप्त हो चुकी है। और इस हफ्ते नए टाइम गॉड का चुनाव किया जाना है।
Bigg Boss 18 Live के अनुसार इस हफ्ते टाइम गॉड बनने के दावेदार अविनाश मिश्रा, चुम दारंग, श्रुतिका अर्जुन बने हैं। इसके अलावा रजत दलाल तीसरी बार टाइम गॉड बनने के दावेदार बने हैं। अब इन चारों में किसके सर टाइम गॉड का ताज सजा है। ये अभी क्लियर नहीं हुआ है, जैसे ही होगा हम आपको अपडेट कर देंगे। जैसा कि सभी को पता है कि टाइम गॉड बनने पर ना केवल कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बचते हैं अपितु उनके पास नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचाने की स्पेशल पॉवर होती है। यदि अविनाश मिश्रा बनते हैं तो सबकी नजरें इसी पर टिकी होगी कि क्या वो विवियन डीसेना के साथ अपनी एक बार फिर से दोस्ती कायम रखना चाहते हैं और उनको नॉमिनेशन से बचाना चाहते हैं।