×

Bigg Boss 18 में Vivian Dsena की बढ़ी मुश्किलें घर का नया टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना के हाथ से छिन गया टाइम गॉड का टाइटल घर को मिला नया टाइम गॉड पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 11:04 AM IST (Updated on: 13 Nov 2024 12:14 PM IST)
Bigg Boss 18 Update
X

Bigg Boss 18 Time God Task Update

Bigg Boss 18 Update Today: बिग बॉस 18 में पिछले दो हफ्तों से टाइम गॉड की कुर्सी पर अपना हक विवियन डीसेना जता रहे हैं। जहाँ पहली बार शिल्पा शिरोड़कर ने विवियन डीसेना और करणवीर में से विवियन डीसेना को टाइम गॉड बनाया था। तो वहीं दूसरी बार रजत दलाल, करण वीर और दिग्विजय राठी ने टाइम गॉड का टॉस्क रदद् करा दिया था। जिसकी वजह से घर के नए टाइम गॉड विवियन डीसेना ही बने रहे। तो वहीं अब जाकर विवियन डीसेना के हाथ से गद्दी छिन चुकी है और बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड मिल चुका है।

बिग बॉस 18 को मिला नया टाइम गॉड (Bigg Boss 18 Time God)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में कल नए टाइम गॉड को लेकर टॉस्क हुआ। जिसमें Shilpa Shirodkar और Rajat Dalal ने गर्ल और बॉयस हॉस्टल टॉस्क में जीत हासिल की, पूरी कमान चाहत पांडे और कशिश कपूर पर था। जिन्होंने इन दोनों टॉस्क के अंत में टाइम गॉड के दावेदार के रूप में चुना तो वहीं करण वीर मेहरा का सपना एक बार फिर से टाइम गॉड बनने का टूट गया।

बिग बॉस ने टाइम गॉड का टाइटल जीतने के लिए रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच एक नए टॉस्क का आयोजन किया है। जोकि टोकरी वाला टॉस्क है इससे पहले बिग बॉस 13 में भी ये टॉस्क हो चुका है। इस टॉस्क के दौरान घर में काफी गर्मा-गर्मी अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच देखने को मिली है। लेकिन इन सबके बावजूद भी इस बार टाइम गॉड का टॉस्क कैंसिल नहीं हुआ।

रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच नए टाइम गॉड के टाइटल को लेकर टॉस्क हुआ है। इस टॉस्क को शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) हार गई हैं और रजत दलाल बन गए नए टाइम गॉड । जिसकी वजह से विवियन डीसेना के हाथ से टाइम गॉड की कुर्सी छिन गई है। अब देखने लायक होगा कि रजत दलाल किस तरह से टाइम गॉड का फर्ज निभाती हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story