×

Bigg Boss 18 फेम Vivian Dsena लगे रोने वीडियो वायरल होने पर, फैंस ने कहा आप रियल विनर हो

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 रनर-अप विवियन डीसेना हुए मायूस अपने खास दोस्त से जुदा होकर वीडियो हुआ वायरल

Shikha Tiwari
Published on: 20 Jan 2025 11:46 AM IST
Bigg Boss 18 Vivian Dsena
X

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Feeling Sad Video Viral (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 को कल करणवीर मेहरा ने जीता लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विवियन डीसेना के नाम की हो रही है। कल जैसे ही बिग बॉस 18 के विनर के रूप में करणवीर मेहरा का नाम लिया गया। उसके बाद हर कोई शॉक्ड हो गया क्योंकि उनको उम्मीद नहीं की थी करणवीर मेहरा इस शो को जीतेंगे। सबको यही लग रहा था कि रजत दलाल और विवियन डीसेना में से कोई एक इस शो को जीतेगा। लेकिन एकदम से अंत में पूरी गेम पलट गई और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन गए। विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से बाहर आने के बाद कई सारे इंटरव्यू दिए, तो वहीं एक समय ऐसा भी आया जब विवियन डीसेना की आँखों में आँसू आ गए थे। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बिग बॉस 18 विवियन डीसेना लगे रोने वीडियो हुआ वायरल (Bigg Boss 18 Vivian Dsena Cried Video Viral)-

बिग बॉस 18 फिनाले के बाद जब विवियन डीसेना मीडिया के सामने आएं, उनसे करण की जीत और उनकी हार के बारे में पूछा गया। जिसपर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने कहा कि मैं खुश हूँ, क्योंकि उसके डेस्टिनी में ट्रॉफी थी और वो ट्रॉफी जीतकर ले गया। लेकिन मैंने लोगों का दिल जीता है, मैं काफी कम सोशल रहता हूँ लेकिन इसके बाद भी मुझे बहुत से सेलिब्रेटी और अपने फैंस से काफी प्यार मिला है।

इन सबके बाद विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें Vivian Dsena अपने दोस्त यानि जिस कंटेस्टेंट को वो छोटा भाई कहते हैं Avinash Mishra के गले लगते हुए नजर आते हैं और उनकी आँखों में आँसू आ जाते हैं। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) देखने वाले हर एक कंटेस्टेंट को पता है कि अविनाश मिश्रा को विवियन डीसेना काफी ज्यादा मानते हैं और उनको हमेशा उन्होंने अपने एक छोटे भाई के तौर पर देखा और बिग बॉस 18 खत्म हो जाने के बाद अब कभी-कभी ही इन लोगों की मुलाकात हो पाएगी। जिसकी वजह से विवियन डीसेना काफी ज्यादा मायूस नजर आएं।



विवियन डीसेना ने भले ही अपनी हार पर कुछ ना कहा हो और इसे किस्मत का खेल मान लिया हो लेकिन विवियन डीसेना को पसंद करने वाले लोग उनकी हार से बिल्कुल भी खुश नहीं है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को स्क्रिप्टेड शो बता रहे हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story