TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 वीकेंट का वॉर पर घरवालें करेंगे इन गानों पर सलमान खान के लिए डांस,नहीं आएगी फैमिली
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update: बिग बॉस 18 वीकेंड का वार इस बार होने वाला है काफी खास क्योंकि पूरा घर डूबने वाला है सलमान खान के जन्मदिन के जश्न में
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar:बिग बॉस 18 में इस बार वीकेंट का वॉर काफी ज्यादा स्पेशल होने वाला है। जिसके पीछे की वजह है सलमान खान (Salman Khan)का जन्मदिन जोकि 27 दिसंबर 2024 को मनाया जा रहा है। और दिन शुक्रवार है। जिस दिन वीकेंट के वॉर की शूटिंग शुरू होती है। लेकिन इस बार जन्मदिन की वजह से Salman Khan वीकेंट के वॉर की शूटिंग देर से शुरू कर सकते हैं। तो वहीं सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट उनके लिए स्पेशल डांस पर्फार्मेंश करेंगे। जिसमें जोड़ियाँ बनाई गई हैं। चलिए जानते हैं इस हफ्ते वीकेंट के वॉर पर क्या-क्या होने वाला है।
बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर क्या-क्या होगा (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update)-
जबसे सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं। उस समय उनका जन्मदिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है। तो वहीं इस साल सलमान खान अपना 59वॉ जन्मदिन मना रहे हैं। जिसपर बिग बॉस द्वारा Salman Khan ,को स्पेशल फील कराने के लिे कई सारे अरेंजमेंट किए गए हैं। जिसमें पहले बिग बॉस सलमान खान (Salman Khan) के फैमिली मेंबर को बुलाना चाहते थे। लेकिन उनकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सलमान खान की फैमिली उनके बर्थे सेलिब्रेशन में Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर नहीं आ पाएगी।
तो वहीं कंटेस्टेंट सलमान खा्न के लिए स्पेशल पर्फार्मेंश का आयोजन करेंगे। जिसमें शिल्पा शिरोड़कर दिल दीवाना गाने पर डांस करेंगी। करणवीर मेहरा और चुम रोमांटिक एक्ट करेंगे तुमझे मिलना बातें करना गाने पर डांस करेंगे। इसके अलावा सलमान खान के हुकअप स्टेप्स को करणवीर और अविनाश करते हुए नजर आएंगे। घर की बाकी लड़कियाँ यार ना मिला गाने पर डांस करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा मीका सिंह भी सलमान खान के जन्मदिन पर पर्फार्मेंश करेंगे तो वहीं कृष्णा अभिषेक जग्गू दादा बनकर एक बार फिर से घरवालों को हसाँएंगे। बिग बॉस 14 के टॉप-2 कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक और राहुल वैद्या घर के अंदर आएंगे और घरवालों के साथ टॉस्क पर्फार्मेंश करेंगे।