×

Bigg Boss 18 Upcoming: सलमान खान ने की बिग बॉस 18 वीकेंड के वार की शूटिंग जाने किसकी लगाई क्लास

Salman Khan Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update: बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है, जानिए पूरी डिटेल्स

Shikha Tiwari
Published on: 18 Oct 2024 7:45 AM IST (Updated on: 18 Oct 2024 11:45 PM IST)
Bigg Boss 18 Upcoming Episode
X

Bigg Boss 18 Upcoming Episode Update 

Bigg Boss 18 Upcoming Update: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) एक ऐसा रियलटी शो है, जिसके आने वाले एपिसोड का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। तो वहीं इस हफ्ते बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी ज्यादा गरमा-गरमी देखने को मिली है। शो से कंटेस्टेंट भी बाहर जाते हुए नजर आए हैं। इन सबके बीच वीकेंट के वॉर की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। चलिए जानते हैं दर्शकों को बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में क्या नया देखने को मिलने वाला है। और किस कंटेस्टेंट की होगी इस हफ्ते घर से विदाई

बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Bigg Boss 18 Upcoming Episode Twist)-

बिग बॉस 18 को शुरू हुए तीन हफ्ते होने जा रहे हैं। और इस समय घर में कुछ कंटेस्टेंट को छोड़कर बाकी कंटेस्टेंट को आपस में लड़ते हुए देखा जा चुका है। तो वहीं Bigg Boss 18 का ये हफ्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में बना रहा है। जिसके पीछे की वजह बनी रही है। घर में मौजूद कंटेस्टेटं के बीच की लड़ाई पूरे हफ्ते में यदि कोई कंटेस्टेंट घर में सबसे ज्यादा विवादों का हिस्सा बनते हुए नजर आऐं हैं तो वो Avinash Mishra, Vivian Dsena, Rajat Dlal, Chahat Pandey इस हफ्ते का पूरा शो इन कंटेस्टेंट के ईर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आया है। लेकिन इन सबके बीच पूरी टीआरपी अविनाश मिश्रा ले गए हैं।

जिसके पीछे की वजह है वो Bigg Boss 18 के हर एक मुद्दे में आवाज उठाते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं हालहि के एपिसोड में अविनाश मिश्रा, चुम और पूरे घरवालों के बीच जेल के टॉस्क को लेकर बहस इतनी ज्यादा छिड़ गई कि अविनाश को पूरे घरवालों की तरफ से बिग बॉस के द्वारा दिए गए स्पेशल पॉवर का प्रयोग करते हुए एविक्ट कर दिया गया। जिसके बाद ईशा और एलिश जोकि अविनाश की सबसे अच्छी दोस्त हैं वो रोती हुई नजर आई।

लेकिन हम आपको बता दे कि Avinash Mishra को घर से एविक्ट नहीं किया गया है। उनको बिग बॉस के घर में ही रखा गया है। और वहीं अविनाश मिश्रा को स्पेशल पॉवर दिया जाता है जिसके अनुसार उनको घर में राशन का बटवारा करना है। तो वहीं करणवीर और बाकी घरवाले इन सब मुद्दो पर अविनाश पर कमेंट करते हुए नजर आए।

तो वहीं रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच भी लड़ाई होते हुए नजर आई है। इसके अलावा श्रुतिका घरवालों की चुगली करती हुई नजर आई। चाहत पांडे रोती हुई नजर आई उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं। Eisha को हुई हिंदी बोलने में समस्या है जबकी हिंदी टीवी धारावाहिक में काम करती है।

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार सलमान खान (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Host)-

तो वहीं सलमान खान(Salnman Khan) इस हफ्ते सिक्योरिटी के साथ वीकेंड के वार की शूटिंग शुरू की। सलमान खान इस वीक हो रहे हैं मुद्दे पर बातचीत की जिसमें अविनाश मिश्रा से लेकर विवियाना डीसेना रजत दलाल और बाकी घरवालो की लगाई क्लास

बिग बॉस 18 से कौन होगा एविक्ट (Bigg Boss 18 Eviction)-

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कंटेस्टेंट करणवीर, अविनाश मिश्रा, एलीश, चाहत पांडे, तंजिदर सिंह बग्गा, मुस्कान बामे, हेमा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर इन सबमें से यदि किसी कंटेस्टें के जाने की इस हफ्ते ज्यादा उम्मीदे हैं तो वो मुस्कान बामें हैं। इनके अलावा तजिंदर बग्गा भी हो सकते है। या फिर इस हफ्ते एविक्शन हो ही ना क्योंकि गुरणरत्ने सदावर्ते पहले ही अपने केस के चलते बाहर जा चुके हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story