TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 में इस वीकेंट के वॉर होगा शॉकिंग एविक्शन, यजुवेंद्र चहल खोलेंगे राज
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 इस वीकेंट के वॉर पर कंटेस्टेंट की लगेगी क्लास तो वहीं भारतीय टीम के साथ सलमान मचाएंगे धमाल
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में वीकेंट के वॉर पर इस हफ्ते काफी ज्यादा धमाका मचने वाला है। क्योंकि इस वीक वीकेंट के वॉर पर बिग बॉस 18 के मंच पर दर्शकों को कई सारे गेस्ट देखने को मिलने वाला है। जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटर के साथ ही जनवरी माह में रिलीज होने वाली फिल्म आजाद की कास्ट हैं। तो वहीं इसके साथ ही साथ इस बार बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर दर्शकों को एक और एविक्शन देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही बिग बॉस 18 में इस वीक जोकुछ भी हुआ है, उसपर सलमान खान बात करते हुए नजर आएंगे।
बिग बॉस 18 वीकेंट का वॉर अपडेट (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update)-
बिग बॉस 18 में ये पूरा हफ्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है। फिर चाहे नॉमिनेशन टॉस्क रहा हो या फिर घर में टिकट टू फिनाले के बीच कंटेस्टेंट के बीच होने वाली गर्मा-गर्मी जिसमें टिकट टू फिनाले जीतकर विवियन डीसेना और चुम दरांग दोनों ने टिकट टू फिनाले लेने से अस्वीकार कर दिया। तो वहीं चुम दरांग के साथ जिस तरह विवियन डीसेना ने टॉस्क के दौरान एग्रेशन दिखाया और इस टॉस्क को खेला, उसके बाद चुम दरांग विवियन डीसेना से गुस्सा भी हुई, तो वहीं अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह के रिश्ते में भी दरार टिकट टू फिनाले टॉस्क के बाद दरार पड़ते हुई नजर आई लेकिन बाद में ये तीनों एक हो गए।
अब बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर श्रेयश अय्यर, यजुवेंद्र चहल और शशांक सिंह आने वाले हैं। तो वहीं यजुवेंद्र चहल की लाइफ इस हफ्ते काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है जिसके पीछे की वजह है उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की लगातार खबरें आना, बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर यजुवेंद्र चहल शायद इन खबरों पर कुछ प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर आजाद मूवी की कास्ट यानि राशा थडानी, अमन देवगन आने वाले हैं। अपनी फिल्म आजाद के प्रमोशन के लिए, इसके साथ की लॉफ्टर शैफ सीजन 2 के कंटेस्टेंट कृष्णा अभिषेक और कश्मिरा शाह भी इस वीकेंट के वॉर पर घरवालों के साथ फन करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही इस वीकेंट के वॉर पर रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसी एक कंटेस्टेंट का एविक्शन हो जाएगा। क्योकि श्रुतिका अर्जुन पहले ही घर में आई जनता द्वारा लाइव वोटिंग के दौरान कम वोट पाने की वजह से एविक्ट हो चुकी हैं।