×

Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar: बिग बॉस 18 में वीकेंट के वॉर पर सलमान खान लगाएंगे किसकी क्लास जाने

Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar: बिग बॉस 18 के पहले वीकेंट के वार की शूटिंग शुरू हो चुकी है, चलिए जानते हैं किस कंटेस्टेंट को क्या कहा सलमान खान ने

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 12 Oct 2024 7:13 AM IST (Updated on: 12 Oct 2024 8:19 AM IST)
Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar
X

Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar (Social Media)

Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar Update: रियलटी शो बिग बॉस 18 के पहले वीकेंट के वार की तैयारी शुरू हो चुकी है। सलमान खान बिग बॉस 18 का पहला वीकेंट का वार शनिवार और रविवार को लेकर आने वाले हैं। हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के पहले वीकेंट के वार का बेसब्री से इंतजार है। यदि आप भी सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के वीकेंट के वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इस बार दशहरे के अवसर पर सलमान खान किसकी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे और क्या-क्या होने वाला है इस वीकेंट के वार पर

बिग बॉस 18 वीकेंट का वार अपडेट (Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar Salman Khan Update)-

बिग बॉस 18 के वीकेंट के वार की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इस बार वीकेंट के वार पर दर्शकों को टाइम का तांडव देखने को मिलने वाला है। तो वहीं इसके साथ ही साथ हँसी का माहौल भी देखने को मिलने वाला है क्योंकि Bigg Boss 18 Weekend Ka Waar के सेट पर लॉफ्टर सेफ के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुरेश लहरी अपने कॉमेडी से गुदगुदाते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इसके अलावा बिग बॉस 18 के वीकेंट ेके वार पर रोमांस का तड़का भी देखने को मिलने वाला है। क्योंकि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Movie का प्रमोशन करने आए हैं। जिनके साथ सलमान खान सेट पर मस्ती करते हुए नजर आए हैं।

इसके अलावा पहले दिन सलमान खान बिग बॉस में एडवोकेट गुरणरत्ने सदावर्ते द्वारा की गई हरकतों पर बात करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा आज सलमान न्यारा बनर्जी की क्लास लगाएंगे. विवियाना डीसेना और चाहत पांडे की तकरार रहेगी जारी शिल्पा शिरोडकर हो जाएंगी इमोशनल खोलूंगी पुराने राज। तो वहीं इस हफ्ते शो में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट को लेकर भी बात करते हुए नजर आएंगे। दशहरा होने की वजह से इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं जाएगा। नॉमिनेशन को अगले हफ्ते के लिए टाल दिया जाएगा। आज वीकेंड के वार पर बिग बॉस 18 में बहुत सारा ड्रामा और मस्ती देखने को मिलेगा.

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story