×

Bigg Boss 18 की इस Wild Card ने कैमरे के सामने की गंदी हरकत, उतार दिए कपड़े

Aditi Mistry Ka Hot Video: बिग बॉस के घर में आई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का एक ऐसा वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जिसे देख दर्शक शॉक्ड रह गए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 30 Nov 2024 12:13 PM IST
Aditi Mistry Ka Hot Video
X

Aditi Mistry Ka Hot Video

Bigg Boss 18 Latest Video Clip Viral: बिग बॉस 18 का नौंवा हफ्ता शुरू होने वाला है, इस वीकेंड के वॉर पर घर में खूब धमाल होने वाला है, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी बिग बॉस के घर में इस हफ्ते अपनी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं, इसके अलावा सलमान खान करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह की क्लास भी लगाएंगे। इन सबके बीच बिग बॉस के घर में आई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का एक ऐसा वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जिसे देख दर्शक शॉक्ड रह गए हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं।

बिग बॉस वाइल्ड कार्ड अदिति मिस्त्री का वायरल वीडियो (Aditi Mistry Ka Hot Video)

बिग बॉस 18 की चर्चा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर होती है, इतना ही नहीं बिग बॉस की छोटी-छोटी क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। इसी बीच बिग बॉस की एक ऐसी क्लिप वायरल हो रही है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिया हैं, ये वायरल हो रही क्लिप वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री की है। बताते चलें कि इस हफ्ते अदिति मिस्त्री का बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है, घरवालों की वोटिंग के आधार पर उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर कर दिया। घर से बेघर हों चुकीं अदिति मिस्त्री का एक हॉट वीडियो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है।

अदिति मिस्त्री के तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बारे में आपको बताएं तो, उसमें अदिति पूल के पास आने कपड़े उतारते दिख रहीं हैं। अदिति मिस्त्री बिग बॉस के घर में मौजूद स्विमिंग पूल के पास बैठे दिख रहीं हैं, वहीं पूल में तजिंदर बग्गा भी हैं, जबकि अविनाश भी वहीं पास ही खड़े हैं। वीडियो में अदिति मिस्त्री अपना कपड़ा उतार पूल में जाते दिख रहीं हैं, इस दौरान अदिति की हॉटनेस देखते बन रही है, वे अपने कपड़े उतार सिर्फ बिकिनी पहन पूल में चली जाती हैं। अदिति मिस्त्री का ऐसा हॉट वीडियो देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है, वे मेकर्स को जमकर लताड़ लगा रहें हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसी वाइल्ड कार्ड को ला कर, एक फैमिली शो को मेकर्स ने एडल्ट शो बनाकर रख दिया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story