×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड के रूप में आने वाली Shalini Passi कौन हैं और कितनी अमीर हैं, जानें

Shalini Passi Net Worth: अपनी यूनिक फैंशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली शालिनी पासी बनेंगी बिग बॉस 18 का हिस्सा, जानिए कितनी अमीर हैं

Shikha Tiwari
Published on: 3 Dec 2024 1:30 PM IST
Shalini Passi Bigg Boss 18
X

Bigg Boss 18 Wild Card Shalini Passi Net Worth 

Shalini Passi Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अबतक कुल 5 कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। जिसमें से पिछले हफ्ते घर में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री आई कंटेस्टेंट में से अदिति मिस्त्री को बिग बॉस 18 से एविक्ट कर दिया गया है। उनको बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से एविक्ट करने के पीछे की वजह थी। उनका घर में मौजूद कंटेस्टेंट के साथ अच्छी बांडिंग ना होना। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस 18 में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है Shalini Passi की जो इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई हैं। चलिए जानते हैं कौन है शालिनी पासी और कितनी अमीर हैं।

बिग बॉस 18 में आने वाली शालिनी पासी कौन हैं (Who is Shalini Passi Bigg Boss 18)-

शालिनी पासी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दे कि दिल्ली सोशलाइट और कला पारखी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Shalini Passi) में बतौर वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। अपने व्यवहार और अनोखे फैंशन सेंस की वजह से शालिनी पासी जानी जाती हैं। इसके अलावा शालिनी फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की वजह से भी सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी हैं। इस सीरीज में भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा सजदेह, नीलम कोठारी सोनी, कल्याणी चावला और रिद्धिमा कपूर भी हैं। इसके अलावा इसमें शाहरूख खान, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुजैन खान, फराह खान, रणवीर कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएं हैं।

शालिनी पासी का जन्म 8 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ था। दिल्ली से ही शालिनी पासी ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। तो वहीं शालिनी पासी का विवाह संजय पासी (Shalini Passi Husband) के संग हुआ है। जोकि PASCO Group के चेयरमैन और मैनेजर हैं। शालिनी पासी का एक बेटा भी है, जिसका नाम रॉबिन (Shalini Passi Son) है। शालिनी पासी का विवाह काफी कम उम्र में हो गया था। उन्होंने इसके बारे में खुद एक अपने द्वारा दिए हुए एक इंटवर्यू में बताया है। शालिनी पासी की शादी 2000 में हुई थी और उनके बेटे का जन्म शादी के एक साल बाद ही हो गया था।

शालिनी पासी कितनी अमीर हैं (Shalini Pasi Net Worth)-

शालिनी पासी दिल्ली की एक समृद्ध गोल्फ लिंक्स इलाके में 20,000 वर्ग फुट के आलीशान घर में रहती हैं। इनके घर में 14 कमरें हैं। और प्रत्येक में कला के शानदार नमूने हैं। शालिनी पासी और उनके पति संजय पासी की कुल संपत्ति मिलाकर 2690 करोड़ रूपए (Shalini Passi Net Worth In Rupees) के करीब है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story