×

Bigg Boss 18 Wild Card: कौन हैं अदिति मिस्त्री जो आएंगी बिग बॉस 18 में जानिए कितनी अमीर हैं

Who is Bigg Boss 18 Aditi Mistry : बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली अदिति मिस्त्री कौन हैं, जानिए कितनी अमीर हैं

Shikha Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 2:12 PM IST
Aditi Mistry Bigg Boss 18
X

Who is Aditi Mistry Bigg Boss 18 Wild Card Entry

Bigg Boss 18 Wild Card Entry: बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिनका नाम अदिति मिस्त्री है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से अरफीन खान का सफर खत्म हो गया था। हालहि में आए दिग्विजय राठी और कशिश कपूर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लाने के विचार में हैं। इनके आने से बिग बॉस का पारा हाई होने वाला है। चलिए जानते हैं कौन हैं अदिति मिस्त्री और कितनी अमीर हैं।

अदिति मिस्त्री कौन हैं बिग बॉस 18 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री (Who is Aditi Mistry Bigg Boss 18 Wild Card Entry)-

अदिति मिस्त्री जिनका बिग बॉस 18 में होने जा रही हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री वो पेशे से एक एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इसके अलावा वो एक बिजनेस वुमन भी हैं। उनके फैंस उन्हें कई सारे कामों के लिए जानते हैं। आदिति भी अपनी एक्टिंग और डांस के माध्यम से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स (Aditi Mistry Instagram) हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- अदिति मिस्त्री ज्वाइंट फैमिली से बिलॉन्ग (Aditi Mistry Education) करती हैं और उन्होंने फाइन आर्ट्स में स्टडी की है। इस वह से आर्ट सेगमेंट में उनका रूझान होना लाजिमी है। यही नहीं अदिति ने अपना खुद का ऑनलाइन आर्ट कोर्स भी लॉन्च किया है। अपनी लाइफ में हर बार कुछ नया ट्राई करती आ रहीं अदिति अब बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी ऐसी चर्चा है।

अदिति मिस्त्री के बॉयफ्रेंड कौन हैं (Who is Aditi Mistry Boyfriend)-

बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड अदिति मिस्त्री मल्टी टास्किंग तो हैं ही और उनके इसी टैलेंट से कई लोग मोटिवेट भी हुए हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह काफी चर्चा में रह चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनका नाम साहिल खान को डेट कर रही हैं। दोनों की साथ में कई सारी तस्वीरें भी देखने को मिली हैं।

अदिति मिस्त्री कितनी अमीर हैं (Aditi Mistry Net Worth)-

अदिति मिस्त्री के यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो अदिति मिस्त्री के पास कुल 4-5 करोड़ रूपए (Aditi Mistry Net Worth) तक की संपत्ति है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story