×

Bigg Boss 18 से निकलते ही Karanveer Mehra को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

Karan Veer Mehra Upcoming Project: बिग बॉस 18 जीतते ही करणवीर मेहरा की खुली किस्मत हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, खुद बताया

Shikha Tiwari
Published on: 23 Jan 2025 8:50 AM IST
Karan Veer Mehra New Project
X

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Upcoming Project (Image Credit-Social Media)

Karan Veer Mehra New Project: करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 को जीता लिया है। लेकिन करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर कई सारे सवाल उठाए गए हैं। हर किसी का यही कहना है कि बिग बॉस 18 का वास्तविक विनर करणवीर मेहरा नहीं है। यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो करणवीर मेहरा से ज्यादा वोट रजत दलाल और विवियन डीसेना को मिले होंगे। कहीं ना कहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद इंस्टाग्राम लाइव से ये क्लियर भी हो गया है। रजत दलाल (Rajat Dalal) जब इंस्टाग्राम पर लाइव आए तो उनसे 3 लाख से ज्यादा लोग जुड़े, तो वहीं विवियन डीसेना लाइव आए तब उनसे 90 हजार से ज्यादा लोग जुड़े, इसके अलावा करणवीर मेहरा लाइव आए तो उनसे 70 हजार के करीब लोग जुड़े हैं। भले ही करणवीर मेहरा के जीत पर सवाल उठाया गया हो लेकिन उनको बिग बॉस 18 से निकलते ही एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है।

करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 से निकलते ही मिला बड़ा प्रोजेक्ट (Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Upcoming Project)-

करणवीर मेहरा जैसे ही बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से निकले उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। इसके बारे में खुद करणवीर मेहरा ने मीडिया को बताया है, जब करणवीर मेहरा मीडिया के सामने आए तो मीडिया ने उनके जीत पर उनसे सवाल पूछा तो वहीं उन्होंने बिग बॉस 18 जीतने के बाद अपने फैंस को एक और खुश खबरी दी करणवीर मेहरा ने बताया कि वो जल्द ही टी-सीरीज के साथ किया प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं। तो वहीं उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि करणवीर मेहरा टी-सीरीज के साथ म्यूजिक एलबम में नजर आ सकते हैं। और इस प्रोजेक्ट में करणवीर मेहरा के साथ आयशा सिंह लीड रोल में नजर आ सकती है।


लेकिन अभी तक इसके बारे में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है कि करणवीर मेहरा के साथ कौन नजर आएंगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story