×

Bigg Boss 18 विनर Karanveer Mehra ने खुद बताया- पैसों से खरीदी ट्रॉफी

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra:बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का भी एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई शॉक्ड रह गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 24 Jan 2025 1:46 PM IST
Karanveer Mehra
X

Karanveer Mehra

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को एक हफ्ते होने वाले हैं, लेकिन इसका हिस्सा बनें सदस्यों की चर्चा अभी भी हो रही है। जी हां! सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 का हिस्सा बनें कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें और इंटरव्यू वीडियोज वायरल हो रहें हैं, वहीं इसी बीच बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का भी एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई शॉक्ड रह गया है, दरअसल करणवीर मेहरा ने इशारों इशारों में यह हिंट देते आ रहें हैं कि उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी पैसे देकर जीती है।

करणवीर मेहरा का शॉकिंग खुलासा (Karanveer Mehra Shocking Video)

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतकर करणवीर मेहरा सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! उन्होंने बैक टू बैक दो रियलिटी शोज जीता। बता दें कि बिग बॉस 18 के पहले करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर रह चुके हैं। वहीं अब उन्होंने एल्विश यादव संग पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी से जुड़ा बड़ा राज खोला है।


सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि एल्विश यादव के पॉडकास्ट का है। करणवीर मेहरा वीडियो में कह रहें हैं, देख पैसे से क्या कुछ नहीं हो सकता, ये मैं मान गया हूं, सच में पैसे से क्या कुछ नहीं कर सकते भाई। इसके बाद एल्विश यादव बिग बॉस की ट्रॉफी दिखाते हुए कहते हैं, सही बात है पैसे से क्या कुछ नहीं हो सकता, हम भी मान गए है इस चीज को। विश्वास उठ गया है। बिग बॉस वाले मुझे बुलाते थे, लेकिन मैंने कहा अब नहीं जाऊंगा, स्क्रिप्टेड न हो, तभी बुलाओ।

करणवीर मेहरा और एल्विश यादव की इस आपसी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और यूजर्स हैरान रह गए हैं, क्योंकि करणवीर मेहरा खुद हिंट देते नजर आ रहें हैं कि उन्होंने पैसों की वजह से बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीती। एक यूजर ने इस वीडियो को देख कमेंट किया, "करण फिक्स्ड विनर था, उसने ट्रॉफी खरीदी थी।" दूसरे ने लिखा, "एल्विश ने पूरे बिग बॉस को एक्पोज कर दिया। तीसरे ने लिखा, "लो ये खुद मान रहा है कि इसने ट्रॉफी खरीदी है।" इसी तरह और भी कई यूजर्स इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story