TRENDING TAGS :
Karanveer Mehra ने बताया कब करेंगे Chum Darang संग शादी
Karanveer Mehra Ki Shaadi: करणवीर मेहरा की पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ भी एकदम सही चल रही है, वहीं अब इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि वे शादी कब करेंगे।
Karanveer Mehra Ki Shaadi
Karanveer Mehra-Chum Darang: बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं, जी हां! करणवीर मेहरा के पैर यकीनन इन दिनों यकीन पर नहीं पड़ रहें होंगे, उन्होंने पहले खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो जीत और फिर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम की। वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपने लिए एक नई कार खरीदी, इसके साथ ही चर्चाएं हैं कि वे बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग को डेट भी कर रहें हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो करणवीर मेहरा की पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ भी एकदम सही चल रही है, वहीं अब इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि वे शादी कब करेंगे।
करणवीर मेहरा कब करेंगे शादी (Karanveer Mehra Ki Shaadi)
करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं, जी हां! बिग बॉस 18 के घर में ही इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी, करणवीर मेहरा और चुम दरांग के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स थी, लेकिन ये दोनों ही स्योर नहीं थे कि घर के बाहर इनका रिश्ता चलेगा या नहीं, वहीं बिग बॉस 18 के घर में इनके बीच जो भी केमिस्ट्री थी, दर्शकों को बेहद पसंद आती थी, फैंस ने तो इन्हें एक हैशटैग भी दे दिया है जो "चुमवीर" है।
बिग बॉस 18 को खत्म हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं, घर के बाहर भी इनके बीच वैसा ही रिश्ता है, चुम और करण एक साथ पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं, साथ ही तस्वीरें शेयर कर भी एक-दूसरे से प्यार जताते रहते हैं। वहीं वेलेंटाइन डे भी चुम दरांग और करणवीर मेहरा ने साथ में मनाया था। ऐसे में अब तो फैंस को पक्का यकीन हो चुका है कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं, इसी बीच अब करणवीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी शादी के बारे में बात कर रहें हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि करणवीर मेहरा की एक फीमेल फैन उनसे उनकी और चुम दरांग की शादी से जुड़ा सवाल करती है, जिसके जवाब में करणवीर मेहरा पहले हंसते हैं और फिर कहते हैं, "चुम का फेवरेट नंबर 3 है, और शादी का डिसीजन पूरी तरह से लड़की के ऊपर डिपेंड है, मैं बोल रहा हूं, मैं थर्ड हैंड जवानी चल रहा हूं, अभी टाइम है, हम दोनों बाहर आकर अभी एक-दूसरे को अच्छे से जानने में लगे हैं, हमें एक-दूसरे की कुछ चीजें पसंद आतीं हैं, कुछ चीजें नहीं पसंद आती हैं। जिस तरह से मैं शादियां कर रहा हूं, लोगों को ये न लगे कि मैं शादी और बर्थडे में कंफ्यूज हो रहा है। तो मैं इसे धीरे-धीरे आगे लेकर जाना चाहता हूं। चुम को भी समझना है, उसे भी अपना डिसीजन लेना है, मैं अकेले तो बोल नहीं सकता कि मैं शादी कर रहा हूं। उम्मीद है सब कुछ बेहतर तरह से होगा।"