TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18: एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा ने खोला बिग बॉस का राज बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 18
Bigg Boss 18 Winner: यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज बिग बॉस 18 से बाहर रो चुकी हैं और उनका पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कौन जीतेगा शो
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 फिनाले की तरफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से बिग बॉस हर हफ्ते एविक्शन की प्रक्रिया को कर रहे हैं। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से दिग्विजय सिंह राठी, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज का एविक्शन हुआ है। Bigg Boss 18 एविक्शन के बाद से कंटेस्टेंट का वीडियो सामने आया है। यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज ने Bigg Boss 18 के अंदर की बातों को बताया तो वहीं जब उनसे Bigg Boss 18 का विनर पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उनके अनुसार इस बार Bigg Boss 18 का शो कौन जीतेगा।
यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 18 (Yamini Malhotra Edin Rose Said Who Will Win Bigg Boss 18)-
यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। दोनों ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले के कुछ हफ्ते पहले ही जनता के वोट द्वारा एविक्ट कर दी गई है। और एविक्शन के बाद दोनों का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें यामिनी मल्होत्रा ने बताया कि उनके अनुसार इस बार Bigg Boss 18 कौन जीतेगा। तो वहीं एडिन रोज से जब पूछा गया कि Bigg Boss 18 कौन जीतेगा। तब एडिन रोज ने बताया की उनके अनुसार कौन जीत सकता है बिग बॉस 18
यामिनी मल्होत्रा ने श्रुतिका को टॉक्सिक बोला तो वहीं चुम दरांग की तारीफ की इसके साथ ही श्रुतिका के रोने को उन्होंने ड्रामा बताया, तो वहीं जब Yamini Malhotra से Bigg Boss 18 का विनर पूछा गया तब यामिनी ने बताया की उनके अनुसार Karanveer Mehra और Avinash Mihsra अच्छा कर रहे हैं और इसके साथ ही Rajat Dalal भी अच्छा कर रहे हैं। और वो चाहती है कि Rajajt Dalal शो को जीते यदि रजत दलाल नहीं जीत पाते हैं तो अविनाश मिश्रा शो को जीते।
तो वहीं एडिन रोज से जब Bigg Boss 18 के विनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी Rajat Dalal का नाम लिया और कहा की वो बहुत कॉम हैं कलेक्टिव हैं उन्हें पता है कि कब कैसे काम करना है। वो चाहती हैं कि Rajajt Dalal ही Bigg Boss 18 को जीते। तो वहीं शिल्पा शिरोड़कर को गेमर बोला है।