×

Abhishek Malhan Private Picture: बिग बॉस फेम अभिषेक मल्हान की प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल

Abhishek Malhan Private Picture Viral On Instagram: बिग बॉस ओटीटी 2 के फेमस कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Shikha Tiwari
Published on: 17 Aug 2024 12:48 PM IST
Abhishek Malhan Private Picture Viral On Instagram
X

Abhishek Malhan Private Picture Viral On Instagram ( Image- Social Media) 

Abhishek Malhan Private Picture Viral: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan)इस समय सुरखियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही Abhishek Malhan के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. जिसके बाद Abhishek Malhan ने इसके बारे में आधिकारिक बयान जारी किया,अब जाकर सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान की एक तस्वीर वायरल (Abhishek Malhan Private Picture) हो रही है। जिसकी वजह से अभिषेक मल्हान के प्रशंसक उनके समर्थन में उतर आये हैं।

अभिषेक मल्हान की निजी तस्वीर वायरल इंस्टाग्राम पर (Abhishek Malhan Private Picture Viral On Instagram)-



अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान (Fukra Insaan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको एक इंस्टाग्राम पेज यूजर ने (Abhishek Malhan Instagram) शेयर की है। जिसमें अभिषेक मल्हान किसी से गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में अभिषेक मल्हान की पीठ पर एक लाल रंग का निशान दिखाई दे रहा है। जिसके बाद इंस्टाग्राम पेज ने लिखा फुकरा इंसान नॉटी हो गया है।

इस तस्वीर के बाद अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan) के प्रशंसक उनके समर्थन में उतर आए हैं। बोल रहे हैं कि वो इतना शूट में बिजी रहता है। क्या पता क्रिकेट खेलने के समय गेंद लग गया हो या फिर कीड़ा ने काट लिया हो। जरूरी नहीं कि जो सोच रहे हो वही हो अगर ये लव बाइट भी है तो इसमें कौन सी बड़ी डील है।

बता दे कि अभिषेक मल्हान एक यूट्यूबर हैं। इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के रनर अप भी रह चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव की जोड़ी लोग बहुत पसंद करते थे.तो वही बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान का नाम जिया(Abhishek Malhan GF) के साथ जुडा था.लेकिन डोनो ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया।

कुछ समय पहले ही अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान ने ईशा मालवीय ने एक म्यूजिक वीडियो एल्बम में काम किया है . जिसको अभिषेक मल्हान के फैन्स ने काफी पसंद किया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story