×

BIGG BOSS: एक बार फिर इस एक्टर के निशाने पर होगी हिना खान

suman
Published on: 9 Dec 2017 12:56 PM IST
BIGG BOSS: एक बार फिर इस एक्टर के निशाने पर होगी हिना खान
X

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 अपने आखरी पड़ाव पर है वैसे सदस्यों में हो रही नोंक-झोंक के बीच मेकर्स भी अपनी नई-नई प्लानिंग से आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। अभी सदस्यों के घर वाले उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में आ रहे हैं। इसके साथ-साथ अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स करण पटेल को भी अपने शो का हिस्सा बनाने की तैयारी करने लगे हैं।

य़ह भी पढ़ें...OMG: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने हिना व बंदगी के बारे में दिया ऐसा बयान

खबरों की मानें तो ये हैं मोहब्बतें के एक्टर करण पटेल बिग बॉस 11 में एक गेस्ट पैनलिस्ट के रुप में नजर आएंगे। पिछले कुछ दिनों से करण पटेल किस तरह से लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करेक हिना खान की टांग खींच रहे हैं। ऐसे में जब वो घर के अंदर जाएंगे तो दर्शकों का कितना मनोरंजन होगा यह सोचने वाली बात है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बिग बॉस की हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बताया जा रहा है कि वह शो में गेस्ट की तरह एंट्री लेंगे। करण पटेल वीकेंड के वार पर शो में आएंगे। वो घर के अंदर जाएंगे। हम सब जानते हैं कि वो विकास गुप्ता के बहुत बड़े सपोर्टर हैं और हिना खान की खूब खिलाफत करते हैं।

suman

suman

Next Story