×

Bigg Boss 16: कौन है बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले रोहन, क्यों इतनी चर्चा इनकी ?

Rohan Gandotra: टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर और जी टीवी सीरियल काला टीका फेम रोहन गंडोत्रा पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेते हुए नजर आएंगे। रोहन के घर में आने से क्या होगा बिग बॉस 16 इक्वेशन।

Anushi Gupta
Published on: 5 Dec 2022 10:44 AM IST
Bigg Boss 16: कौन है बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले रोहन, क्यों इतनी चर्चा इनकी ?
X

Bigg Boss 16 Wildcard (image: social media)

Bigg Boss 16 Wild Card Entry: अपने क्यूट डिंपल्स से लड़कियों के दिल जीतकर उनपर राज करने वाले टीवी सीरियल के एक्टर रोहन गंडोत्रा बहुत जल्द 'बिग बॉस 16' में एंट्री कर सकते हैं। रोहन गंडोत्रा की ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस भी उन्हें शो में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां हाल ही में सीरियल 'काला टीका' एक्टर रोहन ने शो में अपने एंट्री की बात कही है।

आइए जानते हैं की रोहन ने अपने बारे में क्या कहा:

टीवी एक्टर रोहन गंडोत्रा छोटे पर्दे के एक पॉपुलर चेहरा हैं। रोहन गंडोत्रा को हर कोई जानता है। एक्टर रोहन गंडोत्रा ने कई टीवी डेली सोप में काम किया है। 'बिग बॉस'16 के मेकर्स ने उन्हें पिछले 5-6 सालों से अपने शो पार्टिसिपेंट बनने का ऑफर दिया हैं, लेकिन अपनी कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से उन्होंने उस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया। लेकिन आखिरकार अब रोहन गंडोत्रा ने शो में पार्टिसिपेट करने के लिए हामी भर दी है। एक मीडिया हाउस को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रोहन ने ये कहा कि वह अभी शो के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।

रोहन बिग बॉस के लिए नहीं हैं तैयार

एक्टर रोहन ने कहा कि, "शुरू में मुझे शो से ऑफर आए थे, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था, जिसका पहला कारण था कि मैंने कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स किया हुआ था जिसपर मैं फोकस करना चाहता था और दूसरी वजह ये थी कि, मुझे लगा कि मैं अभी इस शो में जाने के लिए तैयार नहीं हूं। बिग बॉस के मेकर्स पिछले 5-6 साल से मुझे शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, कई सेशन के बाद भी उन्हें हर बार ऐसा लगा कि वह शो के लिए तैयार नहीं हैं।"

मेंटली परेशान नहीं होना चाहते रोहन

एक्टर रोहन गंडोत्रा ने ये भी बताया कि, उन्हें शो में जाने से क्यों डर लगता है। रोहन ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता है कि, मैं मेंटली इतना स्ट्रॉन्ग हूं कि घर के अंदर की हो रही चिक-चिक और स्ट्रेस झेल सकूं। उस घर में हर कोई खाने को लेकर झगड़ा करता है और खाने की कमी होने पर मुझे भी गुस्सा आने लगता है। बेशक, कम वक्त में यह अच्छा पैसा कमाने का मौका है। लेकिन पैसे तो बाद में भी आ जाएंगे पर मेरा मेंटल हेल्थ सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है। मैं उस घर में कई महीनों तक इमोशनली और मेंटली परेशान नहीं होना चाहता।"

'बिग बॉस 16' हाउस में जाने से रोहन को फिलहाल डर लग रहा है, लेकिन वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। इसकी ये वजह है कि, उन्हें कम समय तक घर में रहना पड़ेगा। इसपर रोहन ने कहा, "मैं अभी इस बारे में सोच रहा हूं। जल्द ही टीम से मिलूंगा और ओरिजन ऑफर के मुताबिक, मुझे 3 से 4 महीने घर में बंद रहना पड़ेगा लेकिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर मुझे शो में कम समय के लिए ही रहना पड़ेगा।"




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story