×

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के इस हीरोइन की घर में एंट्री पक्की, ऐश्वर्या राय के हमशक्ल के चलते हुईं थीं फेमस

Bigg Boss OTT 2 Contestant: सबसे कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस ओटीटी" का दूसरा सीजन लौट आया है, ये सीजन पहले सीजन की अपेक्षा काफी दिलचस्प होने वाला है, और दर्शक शो के लिए ज्यादा एक्साइटेड इसलिए हैं क्योंकि सलमान खान इसबार खुद इसे होस्ट कर रहें हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jun 2023 8:34 AM IST
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के इस हीरोइन की घर में एंट्री पक्की, ऐश्वर्या राय के हमशक्ल के चलते हुईं थीं फेमस
X
Bigg Boss OTT 2 Sneha Ullal (Photo- Social Media)
Bigg Boss OTT 2 Contestant: सबसे कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस ओटीटी" का दूसरा सीजन लौट आया है, ये सीजन पहले सीजन की अपेक्षा काफी दिलचस्प होने वाला है, और दर्शक शो के लिए ज्यादा एक्साइटेड इसलिए हैं क्योंकि सलमान खान इसबार खुद इसे होस्ट कर रहें हैं, तो जाहिर सी बात है कि मजा दोगुना आने वाला है।

ये कंटेस्टेंट्स हो चुके हैं कन्फर्म

"बिग बॉस ओटीटी 2" को लेकर आए दिन नया-नया अपडेट सामने आ रहा है। कभी शो से जुड़ी कोई जानकारी सामने आ रही है तो कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर। अबतक शो के कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी हैं, जिनके नाम हैं- पुनीत सुपरस्टार, जेद हदीद, मनीषा रानी, श्रुति सिन्हा, फलक नाज, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, केविन अल्मासिफर, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी, आलिया सिद्दीकी, पलक पुरसवानी, अविनाश सचदेव।

सलमान खान की इस हीरोइन का नाम भी आ रहा सामने

कंफर्म कंटेस्टेंट के अलावा भी कई नाम चर्चा में बनें हुए हैं, लेकिन अभी तक इन खबरों पर पक्की मुहर नहीं लगी है। वहीं अब तो नाम सामने आ रहा है, वो बेहद चौंकाने वाला है, जी हां!! खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। फिलहाल हम जिस बॉलीवुड अदाकारा की बात कर रहें हैं उनका नाम स्नेहा उल्लाल है। स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म में काम कर चुकीं हैं।

सलमान खान के साथ इस फिल्म में आईं थीं नजर

स्नेहा उल्लाल सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर चुकीं हैं और अब खबर है कि वह सलमान खान के शो से अपनी वापसी कर रहीं हैं, फिलहाल सच क्या है वो तो कल पता चल ही जाएगा। बात दें कि स्नेहा उल्लाल भाईजान के साथ फिल्म "लकी" में नजर आईं थीं, हालांकि फिल्म फ्लॉप हुई थी।

ऐश्वर्या राय की तरह लगती हैं स्नेहा उल्लाल

स्नेहा उल्लाल को अगर आप देंखेगे तो उनकी शक्ल हुबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से मिलती जुलती है। वह इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर फेमस हुईं थीं, स्नेहा उल्लाल इंडस्ट्री में अपना जो मुकाम बनाना चाहती थी, उसमें वह कामयाब तो नहीं हो पाईं, लेकिन अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में क्या कुछ कमाल वह दिखा पाती हैं। स्नेहा उल्लाल के साथ ही यह भी खबरें वायरल हो रहीं हैं कि मिया खलीफा और सनी लियोनी भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं। यह शो कल से जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story