×

Elvish Yadav: एल्विश की अर्जुन बिजलानी संग कोल्ड वॉर नई नहीं, सलमान खान से लेकर अबतक इन लोगों से ले चुके हैं पंगा

Elvish Yadav Controversy: पिछले कुछ महीनों से एक फेमस यूटयूबर का नाम सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां!! ये फेमस यूटयूबर कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की ट्रॉफी जीत चुके एल्विश यादव हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 19 Sept 2023 11:00 AM IST
Elvish Yadav Controversy
X

Elvish Yadav Controversy (Photo- Social Media)

Elvish Yadav Controversy: पिछले कुछ महीनों से एक फेमस यूटयूबर का नाम सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां!! ये फेमस यूटयूबर कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की ट्रॉफी जीत चुके एल्विश यादव हैं। एल्विश यादव कभी अपने काम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, तो कभी किसी अभिनेता संग पंगा लेने की वजह से। अगर देखा जाय तो बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुके राव साहब वैसे तो अबतक कई लोगों को अपने निशाने पर ले चुके हैं, लेकिन बिग बॉस का तमगा जीतने के बाद तो इंडस्ट्री में भी कई जाने माने अभिनेता उनके दुश्मन बन चुके हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अभिनेता अर्जुन बिजलानी के बारे में ऐसा कुछ कह दिया, कि अब उनके फैंस ही उनके बारे में नफरत भरी बातें लिख रहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्जुन पहले शख्स नहीं हैं, जिसके बारे में एल्विश ने कुछ अपशब्द कहा हो, वह तो अब तक ना जाने कितने फेमस अभिनेताओं का मजाक उड़ा चुके हैं। आइए आपको बताते हैं।

सलमान खान संग पंगा ले चुके हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव, जिनके लाखों-करोड़ों लोग दीवाने बन चुके हैं, वहीं बहुत से लोग उनसे नफरत भी करते हैं और मौका मिलते ही यूट्यूबर को ट्रोल करने लग जाते हैं। एल्विश यादव एक ऐसे यूट्यूबर हैं, जो बॉलीवुड के दबंग खान को अपने निशाने पर ले चुके हैं। जी हां!! जिस दबंग खान से हर कोई अच्छे रिश्ते रखना चाहता है, उसी दबंग खान से एल्विश यादव ने सरेआम पंगा ले लिया था। साल 2019 की बात है, जब एल्विश ने सलमान खान को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान को क्रिमिनल कहा था। जहां एल्विश ने अपने उस वीडियो में सलमान खान को जमकर ट्रोल किया, वहीं आज वह सलमान खान की तारीफ करते नहीं थकते।


आसिम रियाज संग हो चुकी है गंदी बहस

सलमान खान के अलावा भी एल्विश यादव कई एक्टर्स को बुरी तरह रोस्ट कर चुके हैं। वहीं अब हाल फिलहाल की ही बात है, जब एल्विश यादव की बिग बॉस के ही एक कंटेस्टेंट से अच्छी खासी बहस हो गई थी। दरअसल आसिम रियाज ने अपने एक इवेंट के दौरान स्टेज पर एल्विश यादव को मिडिल फिंगर दिखाई थी, जिसके बाद एल्विश ने वीडियो शेयर कर आसिम रियाज को कहा था कि सामने से वॉर करें, पीठ पीछे को कुत्ते चिल्लाते हैं।

अर्जुन बिजलानी के बारे में कह दी बड़ी बात

इन दिनों अर्जुन बिजलानी संग अपनी लड़ाई को लेकर एल्विश यादव चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर देखने को मिली है। दरअसल हुआ यूं कि अर्जुन बिजलानी ने ट्विटर पर बिना नाम लिए ही एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "बिग बॉस करके कुछ लोग और उनके फैन क्लब महिलाओं का सम्मान करना भूल गए हैं. निराश हूं!!" अर्जुन के इस पोस्ट को एल्विश यादव ने खुद से जोड़कर देखा, और फिर कुछ ऐसा रिप्लाई दिया कि, उनके फैंस ही उनके लिए नफरत भरे कमेंट करने लग गए हैं। एल्विश यादव ने अर्जुन को रिप्लाई देते हुए लिखा, "मुझे अब पता लगा तुम महिला हो।" एल्विश के इस ट्वीट के बाद तो वह अपने ही फैंस के निशाने पर आ गए हैं।


एल्विश यादव वर्कफ्रंट

एल्विश यादव का हाल ही में उर्वशी रौतेला संग "हम तो दीवाने" म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जो जबरदस्त छाया हुआ है। वहीं एल्विश को लेकर यह भी खबरें हैं कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story