×

Atul Subhash Case में Elvish Yadav ने दिया बयान, देखिए क्या कहा

Elvish Yadav On Atul Subhash Case: अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग करते हुए एल्विश यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Dec 2024 4:26 PM IST
Elvish Yadav On Atul Subhash Case
X

Elvish Yadav On Atul Subhash Case

Elvish Yadav On Atul Subhash Case: बंगलूरू के रहने वाले अतुल सुभाष का केस चर्चा में आ चुका है, जी हां! दरअसल अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली है, जिसकी वजह से ये केस ज्यादा चर्चा बटोरने लगा है। अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने साल 2022 में अतुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अतुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। निकिता ने शिकायत में ये भी कहा कि उसके पति और ससुराल वालों की दहेज की मांग के चलते ही उसके पिता की सदमे में मौत हो गई थी। पत्नी के आरोपों और कोर्ट के चक्कर काटकर परेशान हो चुके अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया, जिसके बाद इस केस की चर्चा देश भर में होने लगी है, वहीं अब एल्विश यादव ने भी इस पर अपना बयान दिया है।

एल्विश यादव का अतुल सुभाष केस पर बयान

बंगलूरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में अब नई-नई बात सामने आ रही है, देश की जनता अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग कर रहीं हैं, वहीं अब इस केस में एल्विश यादव भी कूद पड़े हैं, उन्होंने भी अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग की है। अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग करते हुए एल्विश यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।


एल्विश यादव वीडियो में कह रहें हैं, "जाहिर सी बात है जब अतुल सुभाष की पत्नी ये सब बोल रही है कि तू सुसाइड क्यों नही करता, तू मर क्यों नहीं जाता, हम तो पार्टी करेंगे, तू नहीं तेरा बाप पैसे देगा। कितनी इंसेंसिटिव लेडी है, जो इस तरह से बात कर रही थी। अतुल सुभाष किन हालातों से गुजर रहा होगा, जो उसने ऐसा कदम उठा लिया। मेरी गवर्नमेंट ऑफिशियल से यही रिक्वेस्ट है, मेरी वीडियो जहां तक भी पहुंचें, बस यही कहूंगा कि भाई को जस्टिस मिलना चाहिए, एलिस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, क्या पता इसकी वजह से भाई को जस्टिस मिल पाए।" यहां देखें वीडियो -

क्या है पूरा मामला

अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निकिता ने अपने पति अतुल और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में अतुल के साथ ही उसके माता-पिता और भाई को भी आरोपी बनाया गया था। दहेज प्रताड़ना के अलावा निकिता ने अतुल पर उसके साथ मारपीट करने और डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया था। निकिता ने यह भी बताया कि उसके पति और सास-ससुर दहेज को लेकर नाखुश थे और वे 10 लाख रुपये और देने की मांग कर रहे थे। निकिता के आरोपों और कोर्ट के चक्कर काटकर परेशान हो चुके अतुल ने सुसाइड कर लिया, साथ ही निकिता के खिलाफ सारे सबूत भी दिए। अतुल सुसाइड से पहले एक बड़ा सुसाइड नोट छोड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ कई बातों का जिक्र किया है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story