×

Elvish Yadav को हुआ प्यार, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Elvish Yadav And Bebika Dhurve: एल्विश यादव ने सरेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है, आइए बताते हैं एल्विश यादव को जिससे प्यार हुआ है, उनका नाम क्या है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Aug 2024 3:16 PM IST
Elvish Yadav And Bebika Dhurve
X

Elvish Yadav And Bebika Dhurve (Photo- Social Media)

Elvish Yadav And Bebika Dhurve: अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनें रहने वाले "बिग बॉस ओटीटी 2" विनर एल्विश यादव को फिर से प्यार हो गया है, जी हां! उन्होंने सरेआम अपने प्यार का इजहार किया है। एल्विश का नाम वैसे तो अक्सर विवादों से घिरा रहता है, लेकिन इस बार उनका नाम किसी और वजह से सुर्खियों में आ चुका है, दरअसल एल्विश यादव ने सरेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है, आइए बताते हैं एल्विश यादव को जिससे प्यार हुआ है, उनका नाम क्या है।

एल्विश यादव ने किया अपने प्यार का ऐलान

एल्विश यादव को यदि कॉन्ट्रोवर्सी किंग कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि आए दिन उन्हें लेकर कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है। कभी वे किसी को मारने की धमकी देते हैं तो कभी कुछ कर देते हैं। बता दें कि एल्विश यादव को असली पहचान "बिग बॉस ओटीटी 2" का हिस्सा बनने की वजह से मिली। वहीं इन सबके बीच एल्विश यादव यादव द्वारा ट्विटर पर किया गया एक पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, जिसे देख फैंस यही कयास लगा रहें हैं कि एल्विश यादव को प्यार हो गया है।


दरअसल एल्विश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिनेत्री बेबिका धुर्वे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंटरव्यू देते दिखाई दे रहीं हैं। एल्विश यादव ने बेबिका का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "बेबिका को कोई कुछ नहीं बोलेगा, प्यार है ये मेरा।" एल्विश यादव का ये ट्वीट वायरल हो गया है और यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। एल्विश यादव के इस ट्वीट पर बेबिका का भी रिस्पॉन्स आया है, बेबिका लिखती हैं, "एक अच्छे दिल वाला आदमी ही सही महिला को प्यार करना जानता है।"


बेबिका धुर्वे का वीडियो

बेबिका वीडियो में कह रहीं हैं, "मैं लड़कों के प्यार में नहीं पड़ती। पूरे शो में मैं बोल-बोलकर थक गई। वो आते थे, मेरा ध्यान खींचने की कोशिश करते थे। मुझे अपने साथ बैठाते थे। मैं भागती थी उनसे। मैं यही कहती थी कि मुझे लड़के नहीं पसंद, मुझे आदमी पसंद हैं। बिग बॉस ने हमारे साथ बहुत नाइंसाफी की है हमारे साथ, अच्छे लड़के तो भेजे ही नहीं। मेकर्स ने मेरी किसी न किसी से केमिस्ट्री बनाने की कोशिश की, लेकिन मैंने कहा नहीं यार।"






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story