×

Elvish Yadav Film: एल्विश यादव को ऑफर हुई फिल्म, शूटिंग के लिए रवाना हुए विदेश

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का हिस्सा बनकर देशभर में पॉपुलर हुए सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव की किस्मत चमक उठी है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 12 Sept 2023 6:11 PM IST
Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav
X

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav (Photo- Social Media)

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का हिस्सा बनकर देशभर में पॉपुलर हुए सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव की किस्मत चमक उठी है। पहले उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया, फिर अब उर्वशी रौतेला संग एक म्यूजिक वीडियो के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं अब फिर उन्हें लेकर खबर आ रही है कि उनके हाथ एक फिल्म लगी है, जिसकी शूटिंग के लिए वे विदेश रवाना हो चुके हैं।

एल्विश यादव के हाथ लगी फिल्म

एल्विश यादव ने जब से बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, तभी से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, शो को खत्म हुए महीनों हो चुके हैं, लेकिन अभी भी एल्विश की चर्चा कम नहीं हुई है, वे लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब एल्विश यादव ने "बिग बॉस ओटीटी 2" की ट्रॉफी अपने नाम की है तो ऐसे में उनके पास एक से एक अच्छे प्रोजेक्ट आ रहें हैं, वहीं लगता है कि अब उन्हें फिल्म भी ऑफर हुई है, जिसकी शूटिंग के लिए वे दुबई पहुंच चुके हैं।


एल्विश यादव ने खुद दी जानकारी

एल्विश यादव ने अपने बोलने के अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। खासतौर पर उनके वन लाइनर्स, जिसकी वजह से शायद उन्हें दर्शकों ने बिग बॉस का विनर भी बना दिया। एल्विश यादव अब पहले से ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं, और अब तो वह बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रहें हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने की जानकारी एल्विश यादव ने खुद अपने व्लॉग के जरिए दी, उन्होंने अपने व्लाॅग में बताया कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग के जरिए दुबई जा रहें हैं।


दुबई पहुंचकर शेयर की तस्वीर

एल्विश यादव के पीछे लाखों फैंस पागल हैं, वह जैसे ही कोई नया वीडियो शेयर करते हैं, एक ही झटके में मिलियन व्यूज आ जाते हैं। एल्विश यादव सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और पल-पल की अपडेट देते रहते हैं, अब उन्होंने दुबई पहुंचकर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपनी एक सेल्फी शेयर की है। बताते चलें कि एल्विश यादव ने अपनी इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, बस इतना ही बताया है कि उन्होंने दुबई में फिल्म की शूटिंग शुरू की है, लेकिन फिल्म की कहानी क्या होगी और उनके साथ कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, ये सब डिटेल अभी सामने नहीं आया है।


बहुत जल्द इस म्यूजिक वीडियो में आयेंगे नजर

एल्विश यादव इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला संग अपने म्यूजिक वीडियो "हम तो दीवाने" को लेकर चर्चा में हैं। आज इस म्यूजिक वीडियो का टीजर सामने आ चुका है, जिसे बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शक एल्विश और उर्वशी रौतेला की केमिस्ट्री को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उतावले हो चुके हैं। यह गाना 14 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story