TRENDING TAGS :
Deepak Chaurasia Biography: बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट और एंकर दीपक चौरसिया के बारे में जाने सबकुछ
Deepak Chaurasia Biography And Net Worth ; बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने जा रहे न्यू एकंर दीपक चौरसिया, जानिए इनके जीवन से जुड़ी सारी बाते
Deepak Chaurasia Biography In Hindi: टीवी एंकर दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) इस समय एक बार फिर से चर्चाओं में चुके हैं। जिसके पीछे की वजह हैं Bigg Boss OTT3 शो बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगे पत्रकार दीपक चौरसिया। प्रशंसक काफी ज्यादा उत्सुक हैं । 21 जून 2024 को प्रीमियर के लिए निर्धारित, बिग बॉस ओटीटी 3 एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। आज हम आपको न्यूज एंकर दीपक चौरसिया के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कि न्यूज एंकर दीपक चौरसिया के निजी जीवन के बारे में
न्यूज एंकर दीपक चौरसिया बॉयोग्राफी ( Deepak Chaurasia Biography In Hindi)-
- पूरा नाम- दीपक चौरसिया
- करियर- न्यूज़ एंकर , पत्रकार
- आयु- 55 साल का
- जन्म की तारीख- 28 दिसंबर 1968
- मातृ भाषा- हिंदी
- राष्ट्रीयता- भारतीय
- जन्म स्थान/गृहनगर- इंदौर, मध्य प्रदेश
- वर्त्तमान पता- नई दिल्ली
- डिग्री/स्नातक- पत्रकारिता में डिप्लोमा
दीपक चौरसिया शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम अनसूया रॉय (Deepak Chaurasia Wife) है। दीपक चौरसिया दो बेटियों (Deepak Chaurasia Daughter) के पिता हैं। दीपक चौरसिया अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में रहते हैं। दीपक चौरसिया ने पत्रकारिता में अपना डिप्लोमा पूरा किया है और अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, दीपक ने आजतक के सह-संस्थापक की सहायता भी की है। इसके अलावा दीपक चौरसिया डीडी न्यूज में सलाहकार संपादक की भूमिका निभा चुके हैं।
दीपक चौरसिया करियर (Deepak Chaurasia Carrier) -
दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) करीब एक साल तक डीडी न्यूज में रहे और फिर जुलाई 2024 में Aaj Tak में काम करने लगे। इसके अलावा उन्होंने Star News में भी काम किया। आजतक के बाद वो ABP में बतौर न्यूज एंकर काम कर चुके हैं। जनवरी 2013 में, दीपक ने India News में प्रधान संपादक का पद संभाला था। फिर अप्रैल 2019 में उन्होंने India News छोड़ दिया और News Nation में शामिल हो गए है। और 2021 में कुछ आंतरिक संघर्षों और विवादों के कारण छोड़कर चले गए और उन्होंने Zee News ज्वाइन कर लिया।
दीपक चौरसिया इन विवादों की वजह से आए सुर्खियों में -
दिसंबर 2021 में, तमिलनाडु के कॉनर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो चुके दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन राव को सम्मानित करते हुए न्यूज एंकर दीपक चौरसिया की एक श्रद्धांजलि वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। उनकी जुबान फिसलने के कारण उन्होंने गलती से जनरल बिपिन रावत को वीपी सिंह कर दिया और जनरल के बजाय हमने एक पत्रकार खो दिया का उल्लेख कर दिया था। इस घटना के बाद चैनल ने तुरंत उन्हें प्रसारण से हटा दिया।
POCSO मामले में-
पत्रकार व समाचार एंकर दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी का वारंट गुरूग्राम की एक विशेष अदालत द्वारा जारी किया गया था। इनपर आरोप था कि उन्होंने 10 वर्षीय लड़की व उसके परिवार के परिवर्तित व आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया हैं और यौन उत्पीड़न से जोड़ा, धर्मगुरू आसाराम बापू के खिलाफ मामला
दीपक चौरसिया पर मानहानी का केस-
नवंबर 2013 में मीडिया सरकार द्वारा किया गए एक स्टिंग ऑपरेशन प्रसारित किया गया था। जिसमें आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को नदक दान के बदले भूमि सौदे व वित्तीय व्यवस्था में मदद करने के लिए सहमत होते हुए दिखाने का दावा किया गया था। आप पार्टी द्वारा इस फुटेज को फर्जी व आदर्श संहिता का उल्लंघन बताते हुए खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने चौरसिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। राष्ट्रीय सचिव का दावा था की पार्टी को धूमिल करने की कोशिश की गई है।
दीपक चौरसिया नेटवर्थ (Deepak Chaurasia Net Worth In Hindi)-
दीपक चौरसिया की कुल संपत्ति $5 मिलियन के करीब बताई जाती हैं। जिसका मतलब है कि 50 लाख (Deepak Chaurasia Net Worth In Rupees) के करीब
दीपक चौरसिया सैलरी (Deepak Chaurasia Salary)-
रिपोर्ट्स कि माने तो दीपक चौरसिया की सलाना सैलरी 1.08 करोड़ (Deepak Chaurasia) है।