×

Neeraj Goyat Biography: बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट नीरज गोयत कौन हैं, जाने इनके बारे में

Neeraj Goyat Biography And Net Worth In Hindi: बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनें निरज गोयत कौन हैं, जानिए इनके निजी जीवन से जुड़े जानकारियों के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 Jun 2024 11:52 AM GMT
Bigg Boss Ott Contestants Neeraj Goyat Biography And Net Worth In Hindi
X

Neeraj Goyat Biography (Photo Source- Social Media) 

Bigg Boss Ott 3 Neeraj Goyat Biography: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) का हिस्सा बने नीरज गोयत कौन (Who is Neeraj Goyat) हैं, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। बिग बॉस ओटीटी 3 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। उनका ये इंतजार अब जाकर खत्म हो चुका है। और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आई है। नीरज गोयत (Neeraj Goyat) के बारे में कौन नहीं जानता हैं। इनकी फैन फॉलोईंग काफी ज्यादा अच्छी है। चलिए जानते हैं हरियाणा के लाल यानि भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत के निजी जीवन के बारे में

नीरज गोयत बॉयोग्राफी (Neeraj Goyat Biography In Hindi)-


नीरज गोयत (Neeraj Goyat) का जन्म 11 नवंबर 1991 (Neeraj Goyat Date Of Birthday) को हरियाणा में हुआ हैं। ये पेशे ये एक मुक्केबाज हैं। नीरज गोयत ने 24 फरवरी 2024 को प्यूर्टो रिको में यूट्यूबर और मुक्केबाज जेक पॉल के साथ टक्कर लेने की वजह से सुर्खियों में छा गए थे। जिसे ट्विटर पर व्यापक रूप से साझा किया गया। नीरज गोयत का जन्म भारत के हरियाणा के करनाल में हुआ था और उन्हें 17 साल की उम्र में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण के दौरान मुक्केबाजी के प्रति अपने लगाव का पता चला। उनके पास कई खिताबों के साथ एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है। 32 वर्षीय (Neeraj Goyat Age) नीरज गोयत ने 2015 से 2017 तक लगातार WBC एशियाई चैंपियन खिताब जीते हैं। और उन्होंने उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उपलब्धियों के साथ 24 पेशेवर मुकाबलों में से 18 जीते हैं। इसके अलावा इन्होंने फिल्मों में प्ररिक्षण के साथ तूफान जैसे फिल्मों में काम किया है।

नीरज गोयत की पत्नी कौन हैं? (Who is Neeraj Goyat Wife?)-


नीरज गोयत के पर्सनल लाइफ के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है।

नीरज गोयत के पास कुल कितनी संपत्ति है? ( Neeraj Goyat Net Worth In Hindi)-


नीरज गोयत की कुल संपत्ति 3 से 5 मिलियन डॉलर (Neeraj Goyat Net Worth) के करीब है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story