×

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस से ख़त्म हुआ भाईचारा विशाल-लव का एविक्शन

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today: बिग बॉस ओटीटी 3 में ख़त्म होने वाला भाईचारा इस हफ्ते हो जाएगा फाइनलिस्ट प्रतियोगियों का एविक्शन

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 24 July 2024 10:31 PM IST (Updated on: 24 July 2024 10:57 PM IST)
Bigg Boss OTT 3 Eviction This Week
X

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन में फाइनलिस्ट, प्रतियोगियों की किस्मत दांव पर है. जैसा की सभी को पता है बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) में हर रोज कुछ ऐसा हो रहा है। जो दर्शकों को आश्चर्य कर दे रहा है. जैसे की इस वीक हुआ नॉमिनेशन, चलिए जानते हैं किसका होगा एविक्शन

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते होगा किसका एविक्शन (Bigg Boss OTT 3 Eviction This Week)-

बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) में इस वीक सारा गेम पलट चुका है. शुरुआत में इस हफ्ते घर से एविक्ट होने के लिए 5 प्रतियोगी नॉमिनेट हुए थे।लेकिन बिग बॉस हर रोज घरवालो को टास्क देते रहे. जिसकी वजह से टास्क जीतने वाले प्रतियोगियों ने 2 प्रतियोगियों को सेव कर लिया। तो वही जिसके बाद Shivani Kumari, Vishal Pandey और Luv Kataria बचे थे. आज घर में इलेक्शन गेम हुआ. जिसमें Shivani Kumari को सबसे ज्यादा वोट मिला.और शिवानी कुमारी बच गई.लव कटारिया और विशाल पांडे नामांकित रहे. जिसके बाद आज रात 10 बजे तक Bigg Boss OTT 3 Voting Lines ओपन थी. सबसे ज्यादा वोट लव कटारिया को मिला है.तो वही वोटिंग ट्रेंड के अनुसर इस हफ्ते विशाल पांडे बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3 Eviction) से एविक्ट हो गये हैं।

अगर बिग बॉस नॉमिनेशन कैंसिल ना करें. लेकिन अगर बिग बॉस नॉमिनेशन कैंसिल करते हैं और कोई तारिका अपनाते हैं. तो कृतिका मलिक (Kritika Malik) बाहर हो सकती हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है खबरों की माने तो विशाल पांडे एविक्ट (Vishal Pandey Evict) हो गए हैं। जबकी विशाल पांडे को इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में फाइनलिस्ट देखा जा रहा था।

जिसके बाद दर्शकों ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को इस बार स्क्रिप्टेड बताया है। क्योंकि जिस तरह से घर में हर हफ्ते एविक्शन हुआ है। वो काफी शॉकिंग रहा है. और कई सारे नियम भी इस बार बदल दिए गए हैं.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story