×

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में हुआ डबल इविक्शन फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स हुए एविक्ट

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today:बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार घर से डबल एविक्शन जिसके टॉप 5 कंटेस्टेन्ट में से 2 कंटेस्टेन्ट हुए बाहर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 July 2024 4:50 AM IST
Bigg Boss OTT 3 Eviction This Week
X

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today 

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today :बिग बॉस ओटीटी 3(Big Boss OTT 3) में इस बार काफी सारे नियम बदल चुके हैं। उसी में से एक है इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में हुआ एविक्शन। बिग बॉस ओटीटी 3 में शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लव कटारिया Nominate हुए.जैसा कि पहले ही बिग बॉस में इस हफ्ते होने वाले एविक्शन पर से पर्दा उठ चुका था और वैसा ही इस हफ्ते हुआ भी है. टॉप 5 प्रतियोगियों में से 2 प्रतियोगी हुए बाहर।

बिग बॉस ओटीटी 3 का एविक्शन आज (Bigg Boss OTT 3 Eviction This Week)-

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) पर इस बार शुरुआत से ही स्क्रिप्टेड होने का आरोप लग रहा है। इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में जिस तरह से एविक्शन हुए हैं। उसको देखकर ये कन्फर्म हो गया है। जैसा कि इस हफ्ते कुल 5 प्रतियोगिय नॉमिनेट हुए, जिनमें से 2 को बिग बॉस ने टास्क के जरीये सेव कर लिया। तो वही बाहर होने के लिए विशाल पांडे (Vishal Pandey) , शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और लव कटारिया (Luv Kataria) का नाम सामने आया। कुछ समय पहले ही जियो सिनेमा ने ये अनाउंसमेंट कर दिया था कि इस हफ्ते विशाल पांडे(Vishal Pandey) चले जाएंगे. हुआ भी ऐसा ही विशाल पांडे इस वीक घर से बेघर हो गए. बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3)में इस वीक डबल एविक्शन हुआ है। जिसमें पहले गाँव की गोरी यानि शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) एविक्ट हुई हैं। तो वही दूसरा एविक्शन हुआ है. जिसमें विशाल पांडे एविक्ट हुए हैं।

जिसके बाद से बिग बॉस पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया गया क्योंकि वोटिंग ट्रेंड के अनुसार विशाल पांडे और शिवानी कुमारी टॉप 5 प्रतियोगियों की सूची में शामिल थे। लेकिन बिग बॉस के आगे किसकी चली हैं। वो किसी ना किसी तारिके से जिसको एलिमिनेट करना होता है उसे कर ही देते हैं। अब देखें लायक होगा कि घर में बचे हुए प्रतियोगी में से कौन विजेता बनता है। इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 में बचे हुए प्रतियोगियों के नाम हैं।

Sai Ketan

Ranbir Shouri

Luv Kataria

Armaan Malik

Kritika Malik

Nazey

तो वही खबरों की माने तो इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 में 3 लोग घर से बेघर होंगे अब देखने लायक होगा वो 3rd प्रतियोगी कौन हैं.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story