×

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस को मिल गए टॉप 2 प्रतियोगी, घर से बाहर हुए ये 3 प्रतियोगी

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today: बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले राउंड का एविक्शन हो चुका है घर से एविक्ट हुए ये 3 प्रतियोगी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 2 Aug 2024 7:04 AM IST (Updated on: 2 Aug 2024 10:05 PM IST)
bigg boss ott 3 Eviction This Week
X

Bigg Boss Ott 3 Eviction Today 

Bigg Boss OTT 3 Eviction Today: बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3) का आज फिनाले है। जिसकी शूटिंग कल से ही शुरू हो चुकी थी. कल बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एविक्ट हुए प्रतियोगियों का Performance हुआ था. जिसके बाद से घर में स्त्री 2 की कास्ट आई थी और वो अपने साथ टॉप 2 प्रतियोगियों को छोड़ कर सबको ले गई चलिए जानते हैं. कौन कौन से प्रतियोगी हुए हैं इस वीक आउट और कौन बनेगा विनर

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते होगा निष्कासन ( Bigg Boss OTT 3 Eviction This Week)-

बिग बॉस ओटीटी 3( Bigg Boss OTT 3) का आज फिनाले है।और आज घर से बेघर होने के लिए टॉप 5 प्रतियोगियों में से 3 प्रतियोगियों को एलिमिनेट कर दिया गया है.जिनका नाम इस प्रकार है. बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 5 में आईं कृतिका मलिक (Kritika Malik) , उनके बाद Evict हुए सई केतन ( Sai Ketan ) जो टॉप 4 में आए, उसके बाद टॉप 3 में रणवीर शौरी( Ranvir Shorey) , Sana Makbul और Nazey बचे। जिसमें से श्रद्धा कपूर आईं और अपने साथ रणवीर शौरी को लेकर चली गईं। अब बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 2 कंटेस्टेंट (Bigg Boss OTT 3 Top 2 Contestants) बच गए हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता (Bigg Boss OTT 3 Winner)-

इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3) को अपने शीर्ष 2 प्रतियोगी मिल चुके हैं सना मकबुल ( Sana Makbul) और Nazey उनमें से एक प्रतियोगी बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता बनेगा यादी वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनेगे. तो वही अगर कंटेंट के आधार पर साना मकबुल शो जीत सकता है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story