TRENDING TAGS :
Adnaan Shaikh Wife Pregnant: शादी के डेढ़ महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं अदनान शेख की पत्नी आयशा, देखें तस्वीरें
Adnaan Shaikh Wife Pregnant: अदनान शेख पिता बनने वाले हैं, जी हां! अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख प्रेगनेंट हैं।
Adnaan Shaikh Wife Ayesha pregnancy: टिकटॉकर और बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके अदनान शेख एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! जहां अभी तक उनकी शादी और उनकी पत्नी आयशा शेख को लेकर बवाल मचा था, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अदनान शेख पिता बनने वाले हैं, जी हां! अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख प्रेगनेंट हैं। आयशा खान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
अदनान शेख की पत्नी आयशा हैं प्रेग्नेंट
अदनान शेख के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है, उनकी बीवी आयशा शेख मां बनने वालीं हैं, सोशल मीडिया पर आयशा शेख की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ चुकीं हैं। अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख की प्रेग्नेंसी की अफवाहें इस वजह से उड़ी क्योंकि अदनान द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीरों में आयशा खान का बेबी बंप नजर आ रहा है।
दरअसल बता दें कि अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख का हाल ही में जन्मदिन मनाया गया, वहीं अदनान शेख ने बीवी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें अदनान और उनकी बीवी आयशा बड़े प्यार से एक-दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहें हैं, इन्हीं तस्वीरों में आयशा शेख का बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स कयास लगा रहें हैं कि आयशा खान प्रेग्नेंट हैं।
यूजर्स के रिएक्शन देखें यहां
अदनान शेख और आयशा खान की लेटेस्ट तस्वीरें देख यूजर्स की लग रहा है कि दोनों के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। एक यूजर ने लिखा, "आयशा प्रेग्नेंट है।" दूसरे ने लिखा, "किसी ने नोटिस लिया, आयशा प्रेग्नेंट लग रही है।" तीसरे ने लिखा, "मुझे लग रहा आयशा प्रेग्नेंट है।" चौथे ने लिखा, "आयशा का बेबी बंप दिख रहा है।" इसी तरह यूजर्स के बीच चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि आयशा और अदनान पेरेंट्स बनने वाले हैं, फिलहाल अदनान ने अभी इन खबरों पर कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है।