×

Sana Sultan Husband: वायरल वीडियो में दिखी सना सुल्तान के पति की झलक, जानिए क्या करते हैं

Sana Sultan Husband: सना सुल्तान ने अचानक से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को शॉक्ड कर दिया।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Nov 2024 2:50 PM IST
Sana Sultan Husband
X

Sana Sultan Husband

Sana Sultan Husband: बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बन सुर्खियों में आईं सना सुल्तान द्वारा किया गया लेटेस्ट पोस्ट ने उनके फैंस के साथ ही सभी को हैरान कर दिया । जी हां! सना सुल्तान ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की, जिसे देख एक पल के लिए सभी हैरान रह गए, क्योंकि सना सुल्तान ने अपने निकाह की किसी को भनक भी नहीं लगने दी। सना सुल्तान ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उन सभी में उनके पति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अब इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पति का चेहरा साफ साफ नजर आ रहा है, आइए दिखाते हैं।

सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद (Sana Sultan Wedding Video Viral)

सना सुल्तान ने अचानक से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को शॉक्ड कर दिया। शादी की तस्वीरों के साथ सना सुल्तान ने कैप्शन में लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह-मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे विटामिन W के साथ। प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास की गवाही है।" सना सुल्तान ने बताया कि वह मदीना में इतनी ही सादगी से साथ निकाह करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने किसी को इनवाइट नहीं किया, लेकिन दिसंबर में वे जरूर निकाह का दावत रखेंगी।


सना सुल्तान ने शादी की जितनी तस्वीरें शेयर की थीं, उसमें सना के पति मोहम्मद वाजिद का चेहरा नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अब शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद का चेहरा साफ साफ दिखाई दे रहा है। यहां देखें वीडियो -


क्या करते हैं सना सुल्तान के पति (Sana Sultan Husband Face)

अब यकीनन आप में से बहुत से लोग यह जानना चाह रहें होंगे कि सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद करते क्या हैं, तो उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वाजिद जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हैं, उनका बॉलीवुड और टीवी से भी नाता है। बताते चलें कि मोहम्मद वाजिद का इंस्टाग्राम अकाउंट अब तक प्राइवेट था, लेकिन अब उन्होंने पब्लिक कर लिया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story