TRENDING TAGS :
Vishal Pandey को ऑफर हुआ स्टार प्लस का नया शो, जानिए शो से जुड़ी डिटेल
Vishal Pandey Television Show: विशाल पांडे को स्टार प्लस के एक शो के लिए बतौर लीड एक्टर कास्ट किया गया है, आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Vishal Pandey Television Show: बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनकर चर्चा में आए विशाल पांडे के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जिसे सुन यकीनन विशाल के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल विशाल पांडे को ऑफर हुए एक बड़े प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जी हां! विशाल पांडे के फैंस बहुत ही जल्द उन्हें छोटे पर्दे पर देख सकेंगे। नहीं समझे? विशाल पांडे को स्टार प्लस के एक शो के लिए बतौर लीड एक्टर कास्ट किया गया है, आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
स्टार प्लस के इस शो में नजर आएंगे विशाल पांडे
विशाल पांडे एक जाने माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, उन्होंने टिक टॉक के जरिए अपनी जर्नी की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी ऑफर हुए जो हिट हुए थे। इसके बाद बिग बॉस ओटीटी द्वारा उन्हें अप्रोच किया गया, देश भर में उन्हें "बिग बॉस ओटीटी" सीजन 3 की वजह से ही पहचान मिली, बिग बॉस ओटीटी की जर्नी के दौरान विशाल पांडे को फैंस का खूब प्यार मिला, यदि उन्हें घरवालों के द्वारा एविक्ट न किया जाता तो यकीनन विशाल पांडे बिग बॉस ओटीटी के फिनाले तक जरूर पहुंचें। जब विशाल पांडे का एविक्शन हुआ था, दर्शकों को बहुत बुरा लगा था, क्योंकि ज्यादातर दर्शकों को उम्मीद थी कि विशाल पांडे फिनाले तक जरूर पहुंचेंगे। फिलहाल बिग बॉस तो कबका खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी विशाल पांडे चर्चा में बनें हुए हैं।
वहीं अब उनके बारे में ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन फैंस की बल्ले बल्ले हो जायेगी। दरअसल विशाल पांडे के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, उन्हें स्टार प्लस का एक शो ऑफर हुआ है, वो भी बतौर लीड एक्टर। टेलीविजन की गलियारों में खबरें हैं कि विशाल स्टार प्लस के एक शो में बतौर लीड एक्टर बहुत ही जल्द नजर आने वाले हैं, हालांकि शो से जुड़ी अभी कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन यह कन्फर्म है कि विशाल पांडे के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जो उनके करियर को नई ऊंचाईयों पर ले कर जायेगा।
सना मकबूल संग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे विशाल पांडे
विशाल पांडे जहां एक तरफ स्टार प्लस के शो में नजर आयेंगे, वहीं वे बहुत ही जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। जी हां! विशाल पांडे बिग बॉस ओटीटी 3 विनर और अपनी दोस्त सना मकबूल संग एक म्यूजिक वीडियो का शूट कर रहें हैं, शूटिंग जॉर्जिया में की जा रही है। जल्द ही म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जाएगा।