×

Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया को मारने पर साईं केतन को मिली धमकी, जानिए कौन है लक्ष्य

Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Vs Luv Katariya: बिग बॉस के घर में साईं केतन और लव कटारिया के बीच भी जोरदार लड़ाई, जिसके बाद साईं केतन को लक्ष्य ने दी धमकी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 17 July 2024 11:11 AM IST
Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Vs Luv Katariya
X
Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Vs Luv Katariya (Image-Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Vs Luv Kataria: बिग बॉस के घर में अरमान मलिक (Armaan Malik), विशाल पांडे (Vishal Pandey) की लड़ाई के बाद अब घर में एक और लड़ाई हो गई है। साईं केतन (Sai Ketan) और लव कटारिया (Luv Kataria) के बीच जो कि कल पूरे समय बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में लाइमलाइट में रहा जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही थी। तो वही इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लव कटारिया और साईं केतन (Sai Ketan) के लड़ाई के बाद लक्ष्य नाम के लड़के द्वारा Sai Ketan को धमकी दी जा रही है। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तो वही कुछ लोग Lakshay को सपोर्ट कर रहे हैं तो वही कुछ लोग गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कौन है लक्ष्य

बिग बॉस ओटीटी 3 साईं केतन को लक्ष्य ने दी धामकी ( Bigg Boss OTT 3 Lakshya Threatening Sai Ketan)-


बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) में साईं केतन(Sai Ketan) और लव कटारिया(Luv Katariya) के बीच हुई लड़ाई ना केवल घर में ही मुद्दा बन चुकी है। बल्कि बाहर भी इस लड़ाई को लेकर चर्चा हो रही है। बता दे कि सोशल मीडिया पर लक्ष्य नाम के एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि साईं केतन (Sai Ketan) को धमकी देता हुआ नज़र आ रहा है।लक्ष्य (Lakshya) बोलता हुआ नजर आ रहा है कि साईं भाई तू लव को बोल रहा था ना कि बाहर नहीं है शुकर मना, मैं बोलता हूं तू भगवान को धन्यवाद बोल कि तू बाहर नहीं है। तूने औकात की बात की ना हम लोग बिग बॉस के बाद मुंबई में रुके हैं, तुझे जहां मिलना हो मिल ले टाइम बता, साई केतन(Sai Ketan) के टीम का जो व्यक्ति ये सुन रहा हो ना Sai Ketan तक ये संदेश भेज दे।

कौन है लक्ष्य जिसने दी साईं केतन को धमकी (Who is Lakshya who threatened Sai Ketan)-

बता दे कि साईं केतन(Sai Ketan) को धमकी देने वाला लक्ष्य, लव कटारिया और एल्विश यादव (Elvish Yadav) की टीम का है। ये लव कटारिया(Luv Katariya) का बहुत अच्छा दोस्त हैं. अक्सर लक्ष्य कटारिया और एल्विश यादव एक साथ नज़र आता है। इनके साथ सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरे भी इसकी मिल जाएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story