×

Bigg Boss OTT 3 Latest Episode: बिग बॉस ओटीटी 3 में बदल गया बाहरवाला ये कंटेस्टेंट बने बाहरवाले

Bigg Boss OTT 3 New Episode: बिग बॉस ओटीटी 3 में पहले लव कटारिया थे बाहरवाला लेकिन अब बिग बॉस ने बदल दिया बाहरवाला, बनाया इन प्रतियोगियों को बाहरवाला

Shikha Tiwari
Published on: 15 July 2024 8:16 PM IST
Bigg Boss OTT 3 New Baharavala Episode
X

Bigg Boss OTT 3 Latest Episode (Image- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Latest Episode:बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. जैसा कि सभी को पता था कि जबसे बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) शुरू हुआ है। तबसे घर में Mid Week Eviction करने में बाहरवाले का हाथ रहता था और पूरा फैसला वहीं लेता था. तो वही शो की शुरुआत से लेकर अब तक बाहरवाला का किरदार लव कटारिया ने निभाया था।लेकिन अब बिग बॉस ने गेम को पलट दिया है और इस हफ्ते नए कंटेस्टेंट को बाहरवाला बना दिया है। चलिए जानते हैं इस हफ़्ते कौन से कंटेस्टेंट बाहरवाले बने

बिग बॉस ओटीटी 3 न्यू बाहरवाला ( Bigg Boss OTT 3 New Episode Baharvala)-

बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) के घर में अब बदल जाएगा पूरा खेल क्योंकि बिग बॉस ने घर में अब लव कटारिया को बाहर वाले के पोस्ट से हटा दिया गया है। Luv Katariya की जगह नए प्रतियोगियों को बाहरवाला(Bigg Boss OTT 3 Baharvala) बनाया गया है।

विशाल पांडे (Vishal Pandey), अदनान शेख(Adnan Sheikh) और रणवीर शौरी(Ranveer Shouri) नए बहारवाला हैं। अब एक प्रतियोगी नहीं, बल्की 3 प्रतियोगियों को बनाया गया है बाहरवाला। अब देखने लायक होगा कि क्या ये तीनों कंटेस्टेंट लव कटारिया की तरह इस बात को सीक्रेट रख पाते हैं. और ये तीनो मिलकर कैसे अब वो फैसला लेंगे जो बाहरवाला दवारा लिया जा रहा था जैसे मिड वीक एविक्शन ( Bigg Boss OTT 3 Mid Week Eviction) हो या कोई और फैसला।क्योंकि पहले एक प्रतियोगी के बाहरवाला होने पर पूरी ज़िम्मेदारी उसी की होती थी लेकिन अब तीनो प्रतियोगियों को मिलकर सब तय करना होगा। ये तीनों आपस में कैसे तालमेल बिठा पाते हैं।ये तो आने वाले दिनों में पता ही चल जाएगा।तो वही क्या इन तीनो के बाहरवाला बनने पर बिग बॉस के घर का खेल बदल देंगे।और इन तीनों को कोई नया टास्क देंगे।


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story