×

Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख ने एल्विश यादव को कहा क्रिमिनल, देखे यहाँ पूरा विडियो

Bigg Boss OTT 3 Latest News: बिग बॉस ओटीटी 3 से अदनान शेख बाहर हो गए हैं, अब जाकर वो अपने द्वारा दिए इंटरव्यू में एल्विश यादव को लेकर कहीं इतनी बड़ी बात

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 24 July 2024 11:48 AM IST
Bigg Boss OTT 3 Adnan Sheikh Elvish Yadav
X

Bigg Boss OTT 3 Latest News

Bigg Boss OTT 3 Latest News: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से इस हफ्ते 3 एविक्शन हुआ है। जिसमें पिछले हफ्ते आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Adnan Sheikh का नाम शामिल था। जोकि बिग बॉस ओटीटी 3 में आने से पहले कई सारी बाते कर रहे थे। तो वहीं Bigg Boss OTT 3 में देखा गया कि एक सीन के दौरान Adnan Sheikh और Luv Kataria के बीच झड़प हो जाती है। जिसके बाद बाहर भी लव कटारिया के दोस्त एल्विश यादव (Elvish Yadav) लगातार अदनान शेख के बारे में कोई ना कोई कमेंट करते हुए नजर आते रहे हैं। तो वहीं Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar पर जब Elvish Yadav और Mr, Faisu को बुलाया गया तो वहाँ पर भी अदनान शेख पर कमेंट करते हुए एल्विश ने दिमाग से संबंधित परेशानी होने की बात कही थी। तो वहीं अब अदनान जब बाहर आ चुके हैं, तो वो एल्विश यादव पर अब खुलकर बात कर रहे हैं। अदनान ने एल्विश यादव को क्रिमिनल बोला

अदनान शेख ने एल्विश यादव को क्रिमिनल बोला ( Adnan Sheikh Said Criminal Elvish Yadav)-

अदनान शेख जोकि Bigg Boss OTT 3 से बाहर आ चुके हैं। उनके द्वारा दिया गया एक इंटव्यू जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब अदनान शेख से एल्विश यादव द्वारा उनकी मेंटल हेल्थ पर किए गए कमेंट के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में Adnan Sheikh ने कहा कि हाँ मेंटली प्राब्लम तो है मुझे बहुत हटेला हूँ मैं, उसके सीजन में होता तो पता चलता था उसे वो सच बोल रहा है। लेकिन हाँ मैं क्रिमिनल तो नहीं हूँ। फालतू को मेरे कोई ED की रेड तो नहीं पड़ रही है। ना ही मेरे को Snake Venom Case में इन्वॉल्ब हूँ। नाहि मैं गमला चोर हूँ।

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। सभी को पता है कि Elvish Yadav को ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। और उनको Snake Venom Case में 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भी रखा गया था।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story