TRENDING TAGS :
Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस से बाहर आते ही अदनान ने लगाई दहाड़, एल्विश को दे डाली धमकी
Bigg Boss OTT 3 Update: घर से बाहर आते ही अदनान शेख ने एल्विश यादव को खुलेआम धमकी दे दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है|
Bigg Boss OTT 3 Controversy: बिग बॉस ओटीटी 3 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती ही जा रही है, जी हां! जहां एक तरफ बिग बॉस के घर में बहजबाजी चल ही रही है, वहीं दूसरी ओर घर के बाहर एक अलग ही बिग बॉस चल रहा है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख पहले ही हफ्ते में घर से बाहर हो गए और अब घर से बाहर आते ही अदनान शेख ने एल्विश यादव को खुलेआम धमकी दे दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, एल्विश और अदनान के फैंस सोशल मीडिया पर झगड़ पड़े हैं।
एल्विश यादव पर क्यों भड़के अदनान शेख (Adnaan Sheikh And Elvish Yadav Controversy)
अदनान शेख ने जब बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, लोगों को यही लगा था कि अदनान फिनाले तक तो जरूर पहुंचेंगे, लेकिन वह पहले हफ्ते ही एविक्ट हो गए। याद दिला दें कि इस वीकेंड के वॉर पर एल्विश यादव बिग बॉस के घर में पहुंचें थे, जहां उन्होंने अदनान शेख के बारे में बहुत कुछ कहा, वहीं अब बाहर आते ही अदनान शेख भड़क गए हैं, उन्होंने एल्विश यादव को धमकी देते हुए कहा कि अब मैं सिस्टम को हैंग कर दूंगा।
अदनान शेख ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है, जो अब पूरे इंटरनेट पर फैल चुका है। उस वीडियो में अदनान शेख कह रहें हैं, "मैं एक टास्क की वजह से एविक्ट हो गया हूं, मैं एक हफ्ते घर में था, लेकिन एक हफ्ता शेर की तरह था गीदड़ की तरह नहीं, बहुत ही अच्छा खेला मैंने, अपना 100% दिया, बाहर आकर आप लोगों का सपोर्ट देख कर तो दिल ही खुश हो गया, क्या बोलूं मैं, आपका बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत ही धन्य महसूस करता हूं, बहुत ही लकी हूं कि आप लोग इतना प्यार और सपोर्ट कर रहें हैं, बहुत सारे नकली गैंगस्टर्स लोग की आवाज भी बहुत निकली है, इनका बदला लूंगा, सबका हिसाब किताब होगा, सिस्टम को हैंग करना है अभी, बहुत जो बड़ी-बड़ी बातें आकर की है , किसको क्या इलाज की जरूरत है, तो अब सभी का इलाज करेंगे। अभी थोड़ा देख लेता हूं, कितनी बातें हुईं हैं, बहुत सारे वीडियो बनें हैं, थोड़ा मैं इन सबको अच्छे से देख लेता हूं, फिर एक बार में सबका बदला लेंग, सिस्टम हैंग।"