×

Bigg Boss OTT 3 में होगी Rakhi Sawant की एंट्री, घरवालों की नाक में करेंगी दम

Bigg Boss OTT 3: राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को लेकर हिंट दे रहीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 July 2024 12:38 PM IST
Bigg Boss OTT 3 Update
X

Bigg Boss OTT 3 (Photo- Social Media)

Rakhi Sawant In Bigg Boss OTT 3: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर बेहद एक्टिव नजर आ रहीं हैं, सोशल मीडिया पर उनके एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहें हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि राखी सावंत का बिग बॉस से पुराना नाता है, अब जब बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हुआ है तो भला राखी सावंत कैसे चुप बैठती, जी हां! वह लगातार बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय साझा कर रहीं थीं, इसी बीच उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को लेकर एक जबरदस्त हिंट दे दिया है, आइए आपको भी बताते हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगी राखी सावंत (Rakhi Sawant In Bigg Boss OTT 3 House)

राखी सावंत के अतरंगी और अजीबो गरीब अंदाज से तो आप सभी वाकिफ होंगे। राखी सावंत का ये अंदाज जहां बहुत से लोगों को पसंद आता है, वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो राखी को जमकर ट्रोल भी करते हैं। हालांकि इन दिनों राखी सावंत "बिग बॉस ओटीटी 3" की वजह से खबरों में आ चुकीं हैं, दरअसल वह लगातार घरवालों पर अपनी राय शेयर कर रहीं हैं, खास तौर पर वह अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के पीछे पड़ गईं हैं।


बता दें कि राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को लेकर हिंट दे रहीं हैं। राखी सावंत अपने उस वीडियो में कह रहीं हैं, "जली को आग और बुझी को राख कहते हैं , बिग बॉस ओटीटी में राखी सावंत पहुंच जाए अरमान मलिक और उसकी छिपकली दूसरी बीवी की जो वाट लगा दे उसे यो यो राखी सावंत कहते हैं। आप सब नहीं जानते, शायद मैं पहुंच जाऊं, ये दोनों पति-पत्नी ने पायल के साथ बुरा किया और अरमान मलिक संभल कर रहें, कहीं तीसरी बीवी बनकर मैं बाहर ना निकलूं। अरमान मलिक क्या तुम तैयार हो, आ रहीं हूं बहुत जल्द।"

राखी सावंत ने पायल को कहा बेवकूफ (Rakhi Sawant On Payal Malik)

राखी सावंत बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर बुरी तरह भड़की हुईं हैं l उन्होंने अपने कई वीडियो शेयर कर अरमान मलिक को लताड़ लगाई है। जब बिग बॉस के घर से अरमान की पहली पत्नी पायल का एविक्शन हुआ तब राखी ने अपना वीडियो जारी कर कहा था, "पायल तुम बहुत बड़ी बेवकूफ हो, तुमको बिग बॉस से लड़ना चाहिए था कि मुझे बिग बॉस से क्यों निकाला। तुम्हारी जो सौतन है, तुम्हारे हसबैंड को इतना चिपक रही है, और तुम बगल में बैठ के सिर्फ देखती रहती हो।" राखी यही नहीं रुकी, उन्होंने कृतिका को खूब जमकर सुनाया, यहां देखें वीडियो -



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story