×

Bigg Boss Ott 3 Live: अरमान मलिक ने जड़ा विशाल पांडे को इस वजह से जोरदार थप्पड़

Bigg Boss Ott 3 Armaan Malik Vishal Pandey Fight: बिग बॉस ओटीटी 3 के लाइव अपडेट में अरमान मलिक व विशाल पांडे के बीच जोरदार झगड़ा हुआ है, अरमान ने मारा विशाल को थप्पड़

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 6 July 2024 4:39 PM IST (Updated on: 6 July 2024 5:23 PM IST)
Bigg Boss Ott 3 Armaan Malik Slapped Vishal Pandey
X

Bigg Boss Ott 3 Armaan Malik Vishal Pandey Fight

Bigg Boss Ott 3 Live Today: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरूआत हो चुकी है। और कंटेस्टेंट हर बार की तरह इस बार भी Bigg Boss Ott 3 में कंटेंट देने के लिए किसी ना किसी वजह से लड़ाई करते हुए नजर आए हैं। लेकिन दर्शकों को इस बार का Bigg Boss Ott 3 कुछ खास नहीं लग रहा था। दर्शक बिग बॉस ओटीटी 3 को देखकर बोर हो रहे थे। Bigg Boss Ott 3 में यदि कोई कंटेस्टेंट थोड़ी बहुत दर्शको का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। और कंटेंट दे रहे थे तो उसमें Armaan Malik, Luvkesh Katariya, Nazey, Sai Ketan, Vishal Pandey शामिल थे। तो वहीं अरमान मलिक किसी ना किसी वजह से अक्सर विशाल पांडे से लड़ाई करते हुए नजर आए हैं। तो वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 3 के लाइव स्ट्रीम में सामने आया है कि अरमान मलिन ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है।

अरमान मलिक ने मारा विशाल पांडे को थप्पड़ ( Bigg Boss Ott 3 Armaan Malik Slapped Vishal Pandey)-

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) को दर्शक जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। तो वहीं रोज रात 9 बजे इसे स्ट्रीम कर सकते हैं। तो वहीं अभी Bigg Boss Ott 3 के लाइव स्ट्रीम में देखा गया है कि अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक व विशाल पांडे (Vishal Pandey Armaan Malik Fight) की लड़ाई हुई थी। जिसमें अरमान मलिक विशाल को काचा बदाम व मच्छर कहकर चिढ़ाते हुए नजर आए थे। अक्सर विशाल पांडे व अरमान मलिक में छोटी-मोटी लड़ाई देखी जाती थी। लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही हो गया है। अरमान मलिक ने लाइव शो में विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया है।

अरमान मलिक व कृतिका दोनों विशाल पर भड़के (Armaan Malik Krittka Malik Scolded Vishal Pandey)-

विशाल पांडे (Vishal Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विशाल पांडे कृतिका मलिक को बोल रहे हैं कि आप बिना मेकअप के अच्छी लगती हैं। तो वहीं उनके पास मौजूद लवकेश कटारिया से विशाल पांडे बोलते हैं कि इनको भाभी बोलना थोड़ा अजीब लगता है। लवकेश से बोलते हैं कि मैं कान में तेरे बताता हूँ, ऐसे मैं नहीं बोल सकता हूँ। मेरे मतलब गलत नहीं हैं। कृतिका भाभी सुंदर हैं। जिसपर लवकेश कहते हैं कि मैं समझ रहा हूँ।

वीकेंट के वार में जब ये बात अरमान मलिक (Armaan Malik) व कृतिका मलिक (Kritika Malik) के सामने आई तो वो विशाल पांडे पर जमकर भड़के, इसके अलावा पायल मलिक ने भी बाहर से विशाल पांडे की क्लास लगाई है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story