×

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry: बिग बॉस ओटीटी 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Contestants: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरूआत हो चुकी है, इसके साथ ही सारे कंटेस्टेंट एविक्ट हो चुके हैं, अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का इंतजार है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 6 July 2024 1:09 PM IST (Updated on: 6 July 2024 4:49 PM IST)
Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry
X

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry 

Bigg Boss Ott 3 Live Update : बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ ही इस बार Bigg Boss Ott 3 का हिस्सा कुल 16 कंटेस्टेंट बने थे। जिनमें से इस समय कुछ कंटेस्टेंट को एलिमिनेट करके उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस बार Bigg Boss Ott 3 में कई सारे नियम बदल दिए गए हैं, जिसमें मोबाइल फोन से लेकर कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन तक, इस बार Bigg Boss Ott 3 में मीड विक एविक्शन से लेकर वीकली एविक्शन तक देखने को मिल रहा है। Bigg Boss Ott 3 दर्शको Jio Cinema पर 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही अब दर्शकों को Bigg Boss Ott 3 में Wild Card Entry करने वाले कंटेस्टेंट का इंतजार है। जिसको लेकर कई सारे नाम सामने आए हैं। चलिए जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी में इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ले सकते हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry In Hindi)


बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर कई सारे कंटेस्टेंट के नाम सामने आए थे। जिसमें शहजादा धामी, ब्रिस्ती समद्दर, राखी सावंत शामिल थे। तो वहीं अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3 Wild Card) के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अभिनेता मिलन सिंह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

Bigg Boss Ott 3 के मेकर्स द्वारा वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry) के लिए मिलन सिंह से संपर्क किया गया है। जब इसके बारे में Milan Singh से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर का खंडन नहीं किया है और ना ही हाँ किया है। उन्होंने कहा कि- मैं वर्कहॉलिक हूँ मुझे काम करना पसंद है, चाहे वह कोई भी प्लेटफॉर्म हो, कैमरे के सामने रहना पसंद है। जल्द ही इसकी घोषणा होगी आपको इंतजार रहेगा।

कौन है मिलन सिंह ( Who is Milan Singh)-

मिलन सिंह (Milan Singh) एक टीवी एक्टर हैं, उन्होंने टीवी पर सबसे चर्चित शो मिल के भी हम ना मिले (Mil Ke Bhi Hum Na Mile TV Show) में काम किया है। इसके लिए वो काफी ज्यादा मशहूर हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य टीवी सीरियल में काम किया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story