×

Shivani Kumari Net Worth: बिग बॉस की शिवानी कुमारी की संपत्ति सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Shivani Kumari Net Worth In Rupees: बिग बॉस ओटीटी 3 की शिवानी कुमारी जिनकी माँ ने उनको अकेले छोड़ दिया था, आज है करोड़ो की मालकिन, जानिए शिवानी कुमारी का नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 15 July 2024 2:52 PM IST
Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Net Worth In Rupees
X

Shivani Kumari Net Worth (Image- Social Media)

Shivani Kumari Net Worth: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में बतौर कंटेस्टेंट बनकर गई Shivani Kumari हर रोज किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी नॉमिनेशन के बाद बेहोश हो जाने की वजह से तो वहीं कभी Shivani Kumari अपने भाषा की वजह से, शिवानी कुमार बिग बॉस ओटीटी 3 (Shivani Kumari Bigg Boss OTT 3) का जबसे हिस्सा बनी हैं। हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है। शिवानी कुमारी कौन है, इसके बारे में तो अनिल कपूर ने खुद ही शो के प्रीमियर पर बता दिया। लेकिन क्या आपको ये पता है कि शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) कोई आम इंसान नहीं है, बल्कि वो करोड़ो की मालकिन हैं। चलिए जानते हैं शिवानी कुमारी का कुल नेटवर्थ (Shivani Kumari Net Worth In Rupees) कितना है।

बिग बॉस ओटीटी 3 शिवानी कुमारी इनकम सोर्स (Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Income Source)-


बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के यदि हम इनकम सोर्स की बात करें तो Shivani Kumari के इनकम का सोर्स सोशल मीडिया से, यूट्यूब से, ब्रॉड प्रमोशन से है। शिवानी कुमारी इंफ्यूएंशर, अभिनेत्री और एक मॉडल हैं।

शिवानी कुमारी कार कलेक्शन (Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Car Collection)-

बिग बॉस ओटीटी 3 शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) ने खुद की कमाई से TATA NEXON कार खरीदी है। जिसकी अक्सर वो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

शिवानी कुमारी के पास कुल कितनी संपत्ति है (Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Net Worth In Hindi)-


शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के यदि हम कमाई की बात करें तो शिवानी कुमारी सोशल मीडिया और यूट्यूब से महीने का 1 से 2 लाख (Shivani Kumari Monthly Income) तक कमा लेती हैं। लेकिन शिवानी कुमारी के कुल नेटवर्थ (Shivani Kumari Net Worth In Rupees) के बारे में बात करें तो शिवानी कुमारी का कुल नेटवर्थ 1 करोड़ (Shivani Kumari Net Worth In Rupees) के करीब है।

बिग बॉस ओटीटी 3 शिवानी कुमारी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Instagram Followers)-

बिग बॉसो ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के यदि हम फॉलोअर्स की बात करें तो शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम पर कुल फॉलोअर्स 2.4 M हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी यूट्यूब फॉलोअर्स (Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Youtube Followers)-

.यदि हम बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के यूट्यूब फॉलोअर्स की बात करें तो Shivani Kumari दो यूट्यूब चलाती हैं। जिसमें पहला Shivani Kumari Official है, जिसमें 1.23 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं दूसरे जिसका नाम RS Music हैं। उसपर कुल 330K फॉलोअर्स हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story