×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Bigg Boss OTT 3 में एंट्री करेंगी सनी देओल की छोटी बहन

Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। शो को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 26 May 2024 11:26 AM GMT
Bigg Boss OTT 3
X

Bigg Boss OTT 3 (Image Credit: Social Media)

Bigg Boss OTT 3: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। शो को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में, खबर सामने आई थी कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' को इस बार अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं, क्योंकि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस बीच खबर सामने आ रही है 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की बहन और धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल को शो के लिए अप्रोच किया है यानी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार एक स्टारकिड में भी नजर आ सकता है।

'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बनेंगी अहाना देओल? (Ahana Deol in Bigg Boss OTT 3)

दरअसल, मीडिया को मिली एक जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल को 'बिग बॉस' के मेकर्स ने अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि अहाना देओल इस शो में एंट्री कर सकती हैं। मेकर्स उनके लगातार बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक अहाना की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।


अनिल कपूर करेंगे 'बिग बॉस ओटीटी 3' को होस्ट? (Anil Kapoor Host Bigg Boss OTT 3)

काफी लंबे समय से यह खबर सामने आ रही थी कि सलमान खान अपने वर्क कमिटमेंट के चलते Bigg Boss OTT 3 Host नहीं कर पाएंगे। ऐसे में सलमान खान की जगह होस्ट के लिए करण जौहर, संजय दत्त और अनिल कपूर का नाम सामने आ रहा था। अब इस टीजर के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि इस सीजन को कौन होस्ट करने वाला है। जाहिर है अनिल कपूर का 'झक्कास' डायलॉग कितना फेमस है। ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के टीजर में मेकर्स ने इस डायलॉग का इस्तेमाल कर ये हिंट दे दिया है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये कंटेस्टेंट होंगे 'बिग बॉस ओटीटी 3' में शामिल (Bigg Boss OTT 3 Contestant)

बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अब तक मेकर्स ने दलजीत कौर, रोहित जिन्जुर्के, शीजान खान, शिवांगी जोशी, और सदाकत खान समेत कई सेलेब्स और यूट्यूबर्स को अप्रोच किया है। खबरों की मानें, तो ये सेलेब्स शो में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम रिवील नहीं किया गया है।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story