×

Bigg Boss Ott 3: विशाल पांडे और अरमान मलिक के झगड़े पर विशाल की बहन ने जारी किया स्टेटमेंट

Vishal Pandey Sister: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जबसे थप्पड़ मारा है, हर रोज उनकी फैमिली की तरफ से स्टेटमेटं जारी किया जा रहा है, आज उनकी बहन का आया स्टेटमेंट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 8 July 2024 1:01 PM IST (Updated on: 8 July 2024 5:38 PM IST)
Vishal Pandey Sister Neha Pandey Statement After Armaan Malik Slaps Him
X

Vishal Pandey Sister Statement About Armaan Malik 

Bigg Boss Ott 3 Vishal Pandey Sister: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर इस समय हर तरफ एक ही चर्चे हैं। अरमान मलिक (Armaan Malik) व विशाल पांडे (Vishal Pandey) की लड़ाई, जैसा कि वीकेंट के वार में दिखाया गया था कि पायल मलिक आई थी। और उन्होंने सबके सामने विशाल पांडे और लव कटारिया के बीच कृतिका मलिक को लेकर बात को बताया। जिसमें विशाल कृतिका के बारे में लव कटारिया से कहते हैं कि भाभी सुंदर लगती है। लेकिन पायल इसका मतलब कुछ और ही बताती हैं। जिसके बाद ये मामला काफी आगे बढ़ जाता हैं। और अरमान मलिक (Armaan Malik) विशाल पांडे (Vishal Pandey) को थप्पड़ मार देते हैं। जबकि विशाल पांडे (Vishal Pandey) कहते भी हैं कि उन्होंने गलत इंन्टेशन से ये बात नही कही थी। लेकिन लव कटारिया से जब इसके बारे में पूछा जाता हैं, तो वो भी कहते हैं कि मुझे भी ये सहीं नहीं लगा था। अब अरमान मलिक व विशाल पांडे के बीच हुआ थप्पड़ कांड ने कुछ ज्यादा ही तुल पकड़ लिया हैं। अब जाकर विशाल पांडे की बहन ने भाई के लिए स्टेटमेंट अपने सोसल मीडिया पर जारी किया है। जानिए क्या कहा विशाल पांडे की बहन नेहा पांडे ने

विशाल पांडे की बहन नेहा पांडे ने भाई के सपोर्ट में जारी किया स्टेटमेंट ( Vishal Pandey Sister Neha Pandey Statement)-

अरमान मलिक (Armaan Malik) ने विशाल पांडे को कृतिका मलिक पर कमेंट करने पर थप्पड़ मार दिया। अब ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तो वहीं जिसमें पायल मलिक द्वारा इस बात को दूसरे तरीके से बताने पर यूजर्स पायल मलिक को भी ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा विशाल पांडे को लोग सपोर्ट कर रहे हैं। और अरमान मलिक को घर से एविक्ट (Armaan Malik Evict) करने की मांग कर रहे हैं। इसपर अब विशाल पांडे की बहन नेहा पांडे (Vishal Pandey Sister Neha Malik) का स्टेटमेंट आया है। चलिए जानते हैं कि नेहा पांडे ने क्या कहा है।


विशाल पांडे की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Vishal Pandey Sister Neha Pandey Instagram) पर लिखा है कि- हमारे परिवार के अनुसार मेरे भाई ने कुछ भी गलत नहीं किया है। नाहि उसने कोई ऐसी बात कहीं है, जो भद्दी हो, अरमान मलिक और पायल मलिक को गलतफैमी हो गई है। मेरा भाई सहीं हैं और वो औरतो की इज्जत करता हैं। हम उसके साथ हैं।





Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story