×

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry: बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड आने वाली लक्ष्य चौधरी कौन हैं, जाने

Who is Lakshay Chaudhary Bigg Boss: बिग बॉस ओटीटी 3 में एक और कंटेस्टेंट की होने जा रही है वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए कौन हैं Lakshay Chaudhary

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 9 July 2024 4:56 PM IST (Updated on: 11 July 2024 9:26 AM IST)
Bigg Boss Ott 3 Lakshay Chaudhary Biography And Net Worth
X

Lakshay Chaudhary Biography And Net Worth 

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry Lakshay Chaudhary: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की शुरूआत 21 जून 2024 को हुई थी। जिसमें घर में कुल 16 कंटेस्टेंट ने कदम रखा था। लेकिन इस बार Bigg Boss Ott 3 में जिस तरह से गेम पलटा है। हर कोई हैरान हो गया है क्योंकि बिग बॉस में जहाँ पहले हफ्ते एविक्शन नहीं होते थे। अब बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में पहले हफ्ते दो एविक्शन हो गए। एक मिडवीक और एक वोटिंग के अनुसार, इस तरह से Bigg Boss Ott 3 में अब घर में केवल 12 कंटेस्टेंट ही बचे हुए हैं। जिसके बाद से दर्शकों को अब Bigg Boss Ott 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार है। इन सबके बीच बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में वाइल्ड कार्ड के रूप में Lakshay Chaudhary की एंट्री होगी। ऐसी खबरें आ रही हैं, चलिए जानते हैं कौन है लक्ष्य चौधरी (Who is Lakshay Chaudhary)

लक्ष्य चौधरी बॉयोग्राफी (Lakshay Chaudhary Biography In Hindi)-


  • जन्म की तारीख- 30 सितम्बर 1999 ( Lakshay Chaudhary Date Of Birth)
  • आयु - 24 साल (Lakshay Chaudhary Age)
  • जन्मस्थल- सिसौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (Lakshay Chaudhary Birthplace)
  • विद्यालय- एमजी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ( Lakshay Chaudhary School)
  • विश्वविद्यालय- उत्तरांचल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड (Lakshay Chaudhary Collage)
  • शैक्षणिक योग्यता- बी.एस.सी. (भौतिकी ऑनर्स) (Lakshay Chaudhary Qualification)

लक्ष्य चौधरी कौन हैं ? (Who is Lakshay Chaudhary?)-

लक्ष्य चौधरी (Lakshay Chaudhary) एक भारतीय यूट्यूबर हैं, जोकि यूट्यूब पर रोस्ट और व्लॉग अपलोड करते हैं। जिन्होंने 2023 में अपने दादा के अंतिम संस्कार का वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे। Lakshay Chaudhary ने बताया था कि 2016 में ब्रेकअप के बाद वो डिप्रेशन में चले गए, उसी समय उन्होंने अपने दादा को भी खोया था। 2018 में उन्होंने एमटीवी शो लव स्कूल पर बनाया था। जिसको करण कुंद्रा ने शेयर किया था। इस वीडियो के बाद वो काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए। Lakshay Chaudhary के यूट्यूब पर 10 लाख (Lakshay Chaudhary Youtube Subscriber) से भी ज्यादा यूजर्स हैं। उनको गोल्डन क्रिएटर अवार्ड मिल चुका है।

लक्ष्य चौधरी के पास कुल कितनी संपत्ति हैं (Lakshay Chaudhary Net Worth In Hindi)-

यदि हम लक्ष्य चौधरी (Lakshay Chaudhary Bigg Boss) के कुल नेटवर्थ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार लक्ष्य चौधरी के पास इस समय 5 मिलियन (Lakshay Chaudhary Net Worth In Rupees) के करीब संपत्ति है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story