×

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Adnan Sheikh कौन हैं जानें, इनके बारे में सब कुछ

Who is Adnan Sheikh Bigg Boss: बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए अदनान शेख जानिए कौन हैं और इनके बारे में अन्य जानकारी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 11 July 2024 9:55 AM IST (Updated on: 11 July 2024 4:03 PM IST)
Bigg Boss Ott 3 Adnan Sheikh Biography And Net Worth
X

Adnan Sheikh Bigg Boss Ott 3 

Bigg Boss Ott 3 Wild Card Entry Adnan Sheikh: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की शुरूआत 21 जून 2024 को हुई थी। जिसमें घर में कुल 16 कंटेस्टेंट ने कदम रखा था। लेकिन इस बार Bigg Boss Ott 3 में जिस तरह से गेम पलटा है। हर कोई हैरान हो गया है क्योंकि बिग बॉस में जहाँ पहले हफ्ते एविक्शन नहीं होते थे। अब बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में पहले हफ्ते दो एविक्शन हो गए। एक मिडवीक और एक वोटिंग के अनुसार, इस तरह से Bigg Boss Ott 3 में अब घर में केवल 12 कंटेस्टेंट ही बचे हुए हैं। जिसके बाद से दर्शकों को अब Bigg Boss Ott 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार है। इन सबके बीच बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3 Adnan Sheikh) में वाइल्ड कार्ड के रूप में Adnan Sheikh की एंट्री होगी। ऐसी खबरें आ रही हैं, चलिए जानते हैं कौन है लक्ष्य चौधरी (Who is Adnan Sheikh)

अदनान शेख जीवनी (Adnan Sheikh Biography In Hindi)-

  • जन्म की तारीख- 7 अगस्त 1996 (बुधवार) (Adnan Sheikh Date Of Birth)
  • आयु- 27 वर्ष (Adnan Sheikh Age)
  • जन्मस्थल- मुंबई, महाराष्ट्र, भारत (Adnan Sheikh Birth Place)
  • राष्ट्रीयता- भारतीय
  • गृहनगर- मुंबई
  • विद्यालय- सेंट एंड्रयूज हाई स्कूल, बांद्रा (Adnan Sheikh School)
  • विश्वविद्यालय- रिज़वी कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई (Adnan Sheikh College)
  • अदनान शेख भाई- अब्दुल शेख (Adnan Sheikh Brother)
  • शैक्षणिक- योग्यता स्नातक (Adnan Sheikh Qualification)

कौन है अदनान शेख (Who is Adnan Sheikh In Hindi)-

अदनान शेख (Adnan Sheikh) को लोग उस समय से जानते हैं जेबी अदनान शेख फैसू और उनके 7 दोस्तों के साथ टिक टॉक पीआर वीडियो बनाना शुरू किया। इसके बाद अदनान शेख Ace Of Space का हिस्सा बने. 2019 मैं पंजाबी गाना नज़र ना लग जाए में नज़र आये थे। अदनान शेख सोशल मीडिया पीआर काफी एक्टिव रहते हैं उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन(Adnan Sheikh Instagram) से जयदा फॉलोअर्स है.अब अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी 3 (Adnan Sheikh Bigg Boss) का हिस्सा बन गए हैं।

अदनान शेख की कुल संपत्ति (Adnan Sheikh Net Worth In Hindi)-

अगर हम अदनान शेख की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो अदनान शेख के पास कुल 7 करोड़ रुपये(Adnan Sheikh Net Worth In Rupees) की संपत्ति है.

अदनान शेख गर्लफ्रेंड (Who is Adnan Sheikh Girlfriend)-

अदनान शेख वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन, वे अपनी निजी ज़िंदगी(Adnan Sheikh Girlfriend) के बारे में काफ़ी चुप रहते हैं। सोशल मीडिया स्टार के बारे में अफ़वाह है कि वे अपनी साथी क्रिएटर माही खान(Mahi Khan) को डेट कर रहे हैं। हालाँकि, उनके समीरा शेख़(Sameera Sheikh) के साथ रिलेशनशिप(Adnan Sheikh Relationship) में होने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story