×

Adnaan Shaikh Controversy: बहन संग मारपीट के मामले में अदनान शेख ने तोड़ी चुप्पी, देखें वीडियो

Adnaan Shaikh Controversy: अदनान शेख की बहन ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं अब जाकर अदनान शेख ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 1 Oct 2024 1:09 PM IST (Updated on: 1 Oct 2024 1:45 PM IST)
Adnaan Shaikh Controversy
X

Adnaan Shaikh Controversy

Adnaan Shaikh Controversy: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख (Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे, जी हां! उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग निकाह किया। शादी के कुछ दिन बाद ही अदनान शेख नई मुसीबत में फंस गए, जी हां! उनकी बहन ने ही अदनान पर मार पीट का आरोप लगाया, इतना ही नहीं मुंबई पुलिस स्टेशन में अदनान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई। अदनान शेख ने इस पूरे मामले में अब तक चुप्पी साधे हुए थे और अब जाकर उन्होंने अपना वीडियो जारी कर बताया कि पूरा सच क्या है।

अदनान शेख ने बहन संग मारपीट के मामले में तोड़ी चुप्पी (Adnaan Shaikh Reacts On Controversy)

अदनान शेख के फैंस इंतजार कर रहे थे कि कब यूट्यूबर अपने तरफ की सच्चाई बताएंगे। अब अदनान ने खुद सच बता दिया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहें हैं, "हेलो! मैं पिछले तीन चार दिनों से देख रहा हूं, कुछ रूमर्स फैल रहें हैं, लेकिन मैंने इस बार अपनी राय देना उचित नहीं समझा, लेकिन फिर पीआर वाले उस चीज को डाल रहें हैं, क्योंकि अदनान की शादी बहुत ज्यादा हाइप में थी, जिसकी वजह से हमारी शादी कुछ पुराने लोगों को खटक गई, और वे पुराने एलिगेशन लगा रहें हैं , फेक एफआईआर की कॉपी डाल रहें हैं, कोई बात नहीं! तुम भी यहीं हो, हम भी यही हैं, मैंने भी एफआईआर किया है, मुंबई पुलिस पर मुझे पूरा भरोसा है, बहुत ही जल्द आप सभी के सामने सच आ जायेगा।"

बहन ने लगाया था मारपीट का आरोप (Adnaan Shaikh Sister Files FIR)

अदनान शेख की बहन का एक वीडियो बीते दिन खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे अदनान शेख पर मारपीट का आरोप लगा रहीं थीं, उन्होंने पुलिस स्टेशन की झलक भी दिखाई थी और कहा था कि वे यहां पर अदनान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने आई हैं। अदनान शेख की बहन ने कई और भी शॉकिंग खुलासे किए थे। अदनान शेख की बहन के मुताबिक अदनान ने जिससे शादी की है, वे मुस्लिम नहीं थीं, अदनान की बेगम का नाम पहले रिद्धि था, लेकिन शादी से पहले अदनान ने अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराया और फिर उनका नाम आयशा शेख रखा दिया। अदनान शेख और आयशा की ये दूसरी बार शादी थी, दोनों पिछले साल ही शादी कर चुके थे । यहां देखें वीडियो -



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story