TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16: बिग बॉस ने खेला बड़ा दांव, वाइल्ड कार्ड एंट्री के बहाने घर में लेकर आए अब्दु रोजिक के दुश्मन को
Bigg Boss 16: बता दें कि रूस के रहने वाले हस्बुल्ला और अब्दु राजिक के बीच कट्टर दुश्मनी है। ये दोनों एक-दूसरे को देखना तो दूर की बात है ये दोनों एक दूसरे को सुनना भी पसंद नहीं करते।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के इस सीजन में का आगाज 1 अक्टूबर को किया गया। इसके साथ ही बिग बॉस के प्रीमियर नाइट पर ही हमने कंटेस्टेंट्स को आपस में भिड़ते और लड़ते देखा और इनकी लड़ाइयां अभी तक चलती भी आ रहीं हैं। आए दिन बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स किसी न किसी बात पर लड़ते ही नजर आते हैं।
जहां इस सीजन में बिग बॉस घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं इस सीजन का पहला इविक्शन भी हमने देखा जिसमें पहले ही हफ्ते में टीवी की पॉपुलर बहु श्रीजिता डे एविक्ट हुई हैं। वहीं घर से निकलने के बाद टीना दत्ता के उनके पीठ पीछे उनकी बुराई और कई तरह की बाते करते हुए देख श्रीजीत डे ने मीडिया से कहा की काश उन्हें। एक सेकंड चांस माइक वापस घर के अंदर जाने का जहां वो टीना दत्ता से उनकी कही बातों का हिसाब मांगेगी।
लेकिन इस सीजन में सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि बिग बॉस भी बेहद अच्छा खेल रहें हैं या फिर यूं कहिए कंटेस्टेंट्स से ज्यादा अच्छा खेल रहें हैं। बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में दर्शकों को हर दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां शो में इन स्टार्स के आगे कोई न कोई नया चैलेंज रोज आ रहें हैं और घर में सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से आपस में लड़ाई करते हुए नजर आते हैं तो वहीं तजाकिस्तान से आए अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस और अच्छे बर्ताव से हर किसी का दिल जीत रहें हैं। बस इतना ही नहीं अब्दु दर्शकों के अलावा घर के सभी हाउसमेट्स और साथ ही शो के होस्ट सलमान खान के भी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं।
अब्दु को मिल रहे इतने सारे प्यार के बीच अब बिग बॉस अपना एक अनोखा दांव खेला है, जिससे 19 साल के अब्दु भी इस घर में अन्य सदस्यों की तरह अपना आपा खोते नजर आ सकते हैं। जी हां बता दें कि इस घर में अब सोशल मीडिया स्टार अब्दु रोजिक के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री होने जा रही है।
हालांकि अब्दु राजिक को देखकर इस बात का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है कि कोई उनका सबसे बड़ा दुश्मन भी हो सकता है, लेकिन ऐसा है। बता दें कि रूस के रहने वाले हस्बुल्ला और अब्दु राजिक के बीच कट्टर दुश्मनी है। ये दोनों एक-दूसरे को देखना तो दूर की बात है ये दोनों एक दूसरे को सुनना भी पसंद नहीं करते।
बिग बॉस के सबसे बड़े खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी कि सिंगर अब्दु रोजिक के सबसे बड़े दुश्मन हस्बुल्ला बिग बॉस के घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ले रहे हैं। ये खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।