×

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बिग बॉस के नए सीजन का प्रोमो, चांद पर पहुंच गए सलमान

suman
Published on: 27 Aug 2016 2:58 PM IST
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बिग बॉस के नए सीजन का प्रोमो, चांद पर पहुंच गए सलमान
X

मुंबई: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के 10वें सीजन का प्रोमो चैनल के सीईओ राज नायक ने जारी कर दिया है। उसके बाद से ही ट्विटर पर बिग बॉस (BB10) ट्रेंड कर रहा है। इस सीजन को भी सलमान खान का साथ मिलेगा।

bigg-bossaas सौजन्य: क्लर्स चैनल

राज नायक ने ट्वीट किया कि, 'जल्द आ रहा है... सुल्तान, सलमान खान के साथ बिग बॉस।'



शो का प्रोमो बहुत इंटरेस्टिंग है। लोगों को पसंद आ रहा है। ट्रेलर में सलमान खान एस्ट्रोनेट यात्रियों की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार बिग बॉस के घर की थीम एस्ट्रोनेट पर है।

salmaan

सौजन्य: क्लर्स चैनल

इसके अलावा इस सीजन में बिग बॉस रहेंगे। इस सीजन को बिग बॉस सीजन टेन- विथ कॉमन वुमन एंड मैन' टैगलाइन के साथ ही प्रचारित किया जाएगा।

रितेश देशमुख ने ट्वीट करके बिग बॉस की टीम और चैनल को बधाई दी है।





suman

suman

Next Story